उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लापता बच्ची का गन्ने के खेत में मिला शव - dead body of child

यूपी के बस्ती में 6 दिन से लापता 6 साल की बच्ची का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. 14 दिसंबर को परशुरामपुर थाना क्षेत्र निवासी बच्ची अचानक गायब हो गई थी. जिसका शव रविवार को गन्ने के खेत में मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.

लापता बच्ची
लापता बच्ची

By

Published : Dec 20, 2020, 9:26 PM IST

बस्ती:6 दिन से लापता 6 साल की मासूम का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. परशुरामपुर थाना क्षेत्र के रोहदा निवासी रामजस शर्मा की बेटी आंचल 14 दिसंबर को अचानक गायब हो गई. काफी खोजबीन के बाद जब परिजन को बेटी का सुराग नहीं लगा तो उन्होंने मामले की सूचना परसरामपुर थाने को दी. परसरामपुर पुलिस ने 15 दिसंबर को अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मासूम की खोजबीन शुरू कर दी. इस बीच रविवार शाम को गन्ने के खेत में बच्ची का शव मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया.

रविवार शाम 4 बजे रोहदा स्थित स्कूल से करीब 200 मीटर दूर गन्ने के खेत में कुछ मजदूर गन्ने की छिलाई कर रहे थे. इस दौरान उन्हें मासूम का शव दिखाई दिया. जिसे देखकर वे सन्न हो गए और उन्होंने इसकी जानकारी बच्ची के परिजनों को दी. शव की शिनाख्त आंचल के रूप में हुई. बता दें कि मासूम का शव काला पड़ चुका था. एक पैर में चप्पल थी. दूसरे पैर की चप्पल गायब. घटना की जानकारी पर एसपी हेमराज मीणा समेत स्थानीय थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और खेत के आसपास सुराग तलाशने में जुट गई.

इसे भी पढे़ं-पिता ने 10 साल की बेटी को घर में किया दफन

ABOUT THE AUTHOR

...view details