बस्ती:जिले केहरैया थाना क्षेत्र में दबंगों ने सभासद और उनके परिजनों को पीट-पीटकर घायल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया, जहां घायलों की हालत गंभीर बनी हुुई है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, हरैया नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 8 से सभासद नंदकिशोर यादव की दबंगों से मामूली बातों को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद दबंगों ने सभासद समेत परिवार के 3 सदस्यों को पीट-पीटकर घायल कर दिया. घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर नन्द लाल ने बताया कि तीन लोगों को गंभीर चोट लगी है.