बस्ती:रूधौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा चौराहे पर दुकान चलाने वाले एक युवक को दो बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, दूसरा असलहा दिखाते हुये विशुनपुरवा से हनुमानगंज जाने वाले रास्ते से फरार हो गया. घटना पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई. इसलिए पुलिसिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, विशुनपुरवा निवासी करन चौधरी पुत्र राधेश्याम चौधरी विशुनपुरवा चौराहे पर किराए पर कमरा लेकर प्रथम तल पर करन कम्प्यूटर सेंटर के नाम से दुकान चलाता है. शाम करीब 5.30 बजे दो बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ गोली चला दी. बदमाश पैसों की डिमांड कर रहे थे. लोगों ने पकड़े गए बदमाश की पिटाई भी की. करन के सीने में गोली लगी है. उसका सीएचसी रूधौली में इलाज चल रहा है. मौके से बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है. पुलिस ने बदमाश से पूछताछ की. वाल्टरगंज, सोनहा और रूधौली सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही.