बस्ती:योगीसरकार में लगातार हो रहे एनकाउंटर के बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला जिले के गौर थाना क्षेत्र का है, जहां बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने सराफा व्यापारी को गोली मार कर जेवरात से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. असफल होने पर उसे गोली मार दी.
बस्ती: बदमाशों ने सराफा व्यापारी को मारी गोली - basti crime 2019
यूपी के बस्ती में पांच बाइक सवार बदमाशों ने सराफा व्यापारी से जेवर भरा बैग लूटने की कोशिश की और असफल होने पर उसको गोली मार दी. घायल व्यवसायी को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. घटना उस वक्त हुई, जब व्यापारी दुकान बंद कर घर आ रहा था.
सर्राफा व्यापारी.
क्या है पूरा मामला
- सराफा व्यवसायी परमेश्वर (55) वार्ड 9 दीनदयाल नगर में स्थित अपनी दुकान बंद कर झोले में जेवरात लेकर घर जा रहा था.
- घर से कुछ कदम पहले ही दो बाइक सवार पांच नकाबपोश बदमाशों ने जेवरात से भरा झोला छीनने की कोशिश की.
- व्यापारी भागकर अपने घर के दरवाजे पर पहुंचा ही था कि बदमाशों ने उसको गोली मार दी.
- गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को एकत्रित होते देख बदमाश भाग गये.
- हालांकि उसने जेवर से भरे झोले को अपने घर के अंदर फेंक दिया था.
- लोगों ने घायल को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
- एसओ गौर अनिल दूबे और सीओ हर्रैया राहुल पांडेय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.
- एएसपी पंकज ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.