उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनकाउंटर के बाद 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - बस्ती समाचार

बस्ती में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 50 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

criminal arrested
बस्ती में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

By

Published : Mar 14, 2021, 10:16 AM IST

बस्ती: जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के गौर गोसाईं गांव के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी बदमाश दीपक शुक्ला के पैर में गोली लगी है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पकड़े गए बदमाश के पास से एक पिस्टल और कारतूस पुलिस ने बरामद की है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनामी बदमाश की पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी. 19 फरवरी को परसरामपुर थाना क्षेत्र में देसी शराब दुकान के मुनीम को गोली मार कर इन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके तीन साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि "पकड़ा गया बदमाश गोंडा जिले के छपिया का रहने वाला है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी क. घेराबंदी के बाद बदमाशों की टीम ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. एसओ के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी और एक अन्य सिपाही को भी हल्की चोट लगी है. जवाबी कार्रवाई में इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे अरेस्ट कर लिया गय. पकड़े गए बदमाश के ऊपर पहले से 8 मुकदमे दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details