उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'एसपी अंकल, हमें मनचलों से बचाओ', छेड़खानी से परेशान दो सगी बहनों ने पुलिस अफसर को बताई परेशानी - बस्ती में दो सगी बहनों से छेड़खानी

बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की दो बहनें (basti real sisters molestation case ) मनचलों से परेशान हैं. दोनों बहनें अपने पिता के साथ एसपी कार्यालय पहुंचीं. एसपी ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.

छेड़छाड़ से परेशान दो सगी बहनों ने लगाई गुहार
छेड़छाड़ से परेशान दो सगी बहनों ने लगाई गुहार

By

Published : Jul 3, 2023, 5:01 PM IST

बस्ती :जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो सगी बहनें मनचलों से परेशान हैं. दहशत में आकर उन्होंने पढ़ाई भी छोड़ दी है. घर से बाहर निकलने पर मनचले अक्सर उन्हें परेशान किया करते हैं. इससे वह घर में ही रहती हैं. आरोप है कि मनचलों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे घर में भी घुस गए. इसके बाद दुष्कर्म करने की कोशिश की. बेटियां हिम्मत दिखाते हुए दोनों से भिड़ गईं. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. अब दोनों बहनों ने एसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है.

परेशान होकर छोड़ दिया कॉलेज जाना :एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव रहने वाली दो सगी बहनों ने मनचलों पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मनचले अक्सर उनके साथ छेड़खानी करते हैं. उसके कारण उन्होंने कॉलेज जाना भी छोड़ दिया है. वे अपने घर में कैद होकर रह गईं हैं. उनको डर है कि यदि वे बाहर निकलीं तो उनके साथ अनहोनी हो जाएगी.

घर में घुसकर रेप करने की कोशिश :बेटियों का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले विशाल, रवि, राजू और गब्बर काफी दिनों से छेड़खानी कर रहे हैं. दहशत के कारण वे घर में रहती हैं. कुछ दिनों पहले चारों मनचले घर में घुस आए. इससे बाद दोनों बहनों के साथ रेप की कोशिश करने लगे. दोनों बहनें मनचलों से भिड़ गईं. बाद में शोर मचने पर आरोपी फरार हो गए. दोनों बहनों ने वाल्टरगंज पुलिस से शिकायत की, लेकिन आरोपियों पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. इससे उनके हौसले बुलंद हैं. पुलिस के शिकायत के बाद भी वे छेड़खानी कर रहे हैं.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच :दोनों बहनें अपने पिता के साथ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पहुंचीं. कहा कि एसपी अंकल हमें पढ़ना है, हमें इन मनचलों से बचा लीजिए. दोनों बहनों ने एसपी को साक्ष्य भी दिखाए. एसपी ने मामले का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपियों पर मुकदमा दर्ज है. धारा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :किशोरी से गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, अंतिम संस्कार से किया इंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details