उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Acident in Basti: वाहन की टक्कर से बाइक सड़क किनारे गड्ढे में गिरी, डूबने से 3 युवकों की मौत - Basti Three bike riders died

बस्ती में एक अज्ञात वाहन के साइड मारने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पानी भरे गढ्ढे में चली गई. जिससे बाइक में सवार 3 युवकों की मौत हो गई.

बस्ती में
बस्ती में

By

Published : Jul 28, 2023, 3:54 PM IST



बस्ती: जनपद के गौर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में अज्ञात वाहन ने बाइक में साइड मार दी. जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर एक पानी भरे गढ्ढे में चली गई. जिससे बाइक में सवार 3 युवकों की पानी में डूबकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

गौर थाना क्षेत्र के शिवगढ़ गांव के निकट टिनिच-वाल्टरगंज मार्ग पर देर रात एक सड़क हादसा हो गया. जहां एक बाइक पर सवार 3 लोग गोंडा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार बाइक में साइड मारकर निकल गई. इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने के बाद एक पानी भरे गढ्ढे में चली गई.जहां सिर में गंभीर चोट लगने के बाद तीनों पानी भरे गढ्ढे में चले गए. गंभीर रूप से घायल होने की वजह से तीनों पानी से नहीं निकल पाए. रात भर पानी में पड़े रहने की वजह से तीनों की मौत हो गई. शुक्रवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पांडेय सहित फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए.उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी. सूचना पर एएसपी मौके पर पहुंच गए.



एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि गौर थाना क्षेत्र के टिनिच-वाल्टरगंज मार्ग एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई थी. इसके बाद सड़क किनारे एक पानी भरे गढ्ढे में चली गई. इस हादसे में बाइक में सवार 3 युवकों की पानी में डूबकर मौत हो गई. सूचना पर पुहंची पुलिस ने तीनों शवों की पहचान की. तीनों युवक गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र रहने वाले थे. पुलिस ने मामले की जानकारी उनके परिजनों को दी. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


यह भी पढे़ं- झांसी में सड़क हादसा, देवरानी-जेठानी समेत चार महिलाओं की मौत

यह भी पढे़ं- उन्नाव में सड़क हादसाः वाहन से टकरायी एम्बुलेंस, मां और 3 बेटियों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details