उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

20 साल बाद बेटा नहीं होने पर फोन पर पति ने दिया तीन तलाक, मारपीट कर घर से निकाला, चार पर मुकदमा - शादी के 20 साल बाद तीन तलाक

बस्ती (basti crime news) में एक पति ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक (triple talaq for not having son) देकर दूसरी शादी कर ली. पत्नी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

20 साल बाद बेटा नहीं होने पर फोन पर पति ने दिया तीन तलाक
20 साल बाद बेटा नहीं होने पर फोन पर पति ने दिया तीन तलाक

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 6, 2023, 6:39 PM IST

बस्ती:जनपद में तीन तलाक का मामला सामने आया है. पति ने फोन पर अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर दूसरी शादी कर ली. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अमौली गांव की निवासी माहेनूर की हंसती-खेलती जिंदगी में उस वक्त भूचाल आ गया. जब उसके पति ने उसे फोन पर तीन बार तलाक दे दिया. माहेनूर की शादी साल 2003 में बदरूदूजाशाह के साथ हुई थी. शादी के साल 2009 में बाद माहेनूर की उसकी योग्यता के आधार पर बतौर शिक्षक प्राथमिक स्कूल में नौकरी लग गई. इसके बाद माहेनूर का पति बदरूदूजाशाह काम की तलाश में दुबई चला गया. इसके बाद से माहेनूर की दो बेटियां पैदा हुई.

यहीं से माहेनूरी शादीशुदा जिंदगी में ग्रहण लगना शुरू हो गया. लड़की पैदा होने पर बदरूदूजाशाह उससे नाराज रहने लगा. वह माहेनूर को अक्सर मारता-पीटता प्रताड़ित करने लगा. कई सालों तक माहेनूर यह सब सहती रही. शादी के 20 साल के बाद 22 अगस्त 2023 को पति बदरूदूजाशाह ने माहेनूर को फोन पर तीन तलाक दे दिया. लेकिन, माहेनूर ने इस तलाक को मानने से इंकार कर दिया. जिस पर पति बदरूदूजाशाह ने एक बार फिर से 13 सिंतबर को सामने से आकर माहेनूर को तीन तलाक बोला और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.

पीड़िता माहेनूर ने तीन तलाक का ऑडियो पुलिस अधीक्षक से मिलकर सुनाया और पति के इस कृत्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. माहेनूर का कहना है कि जिस देश में तीन तलाक का कानून लागू है, वहां कैसे मुस्लिम महिलाओं का उत्पीड़न किया जा सकता है. आखिर क्यों मुस्लिम मर्द इस कानून को नहीं मान रहे हैं. अब उन्हें सरकार से ही न्याय का भरोसा है.

वहीं, इस मामले में एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुरानी बस्ती थाने में तीन तलाक सहित मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से विवेचना कराई जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी. आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढे़ं: बेटी का इलाज कराने के लिए कहा तो पति ने फोन पर सऊदी अरब से दिया तीन तलाक

यह भी पढे़ं: दुबई से पति ने डॉक्टर पत्नी को दिया तीन तलाक, दहेज में मांगा था 25 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details