बस्ती :शादी में मिली कार को दूल्हा खुद चलाकर गोरखपुर से आ रहा था. इस दौरान स्पीड ज्यादा होने पर परशुरामपुर इलाके के केशवपुर गांव के पास कार बेकाबू हो गई. इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार से टकरा गई. कार की चपेट में आकर दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौक पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौक पर पहुंच गई. दोनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. वहां दोनों की मौत हो गई. कार में दूल्हा समेत चार लोग थे. सभी बाल-बाल बच गए. पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया है.
गोंडा से गोरखपुर गई थी बारात :गोंडा जिले के उदई गांव के सूरज कुमार की शादी शनिवार को थी. बारात गोरखपुर गई थी. शादी में कार मिली थी. रविवार को इस कार को सूरज खुद चलाकर गोरखपुर से गोंडा आ रहा था. इस दौरान बस्ती जिले के परशुरामपुर इलाके के केशवपुर गांव के पास दोपहर करीब दो बजे कार बेकाबू हो गई. इस दौरान टेंट का सामान ठेले पर लादकर किनारे खड़े केशवपुर निवासी 60 वर्षीय घुरहू पुत्र छोटेलाल और 17 वर्षीय लाल बहादुर पुत्र केशव प्रसाद को कार ने रौंद दिया. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घघौवा चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को श्रीराम चिकित्सालय भिजवाया. यहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.