उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर खाद्य विभाग की छापेमारी, कई प्रोडक्ट सील, जांच के लिए भेजे गए सैंपल

प्रतिबंध के बावजूद दुकानों में अभी भी हलाल सर्टिफिकेशन (Basti Halal Product Raid) वाले उत्पादों की बिक्री की जा रही है. इसे लेकर पूरे प्रदेश में छापमारी चल रही है. बस्ती में भी खाद्य विभाग ने कार्रवाई की है.

बस्ती में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की.
बस्ती में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2023, 5:24 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 10:09 PM IST

बस्ती में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की.

बस्ती : सीएम योगी आदित्यनाथ ने हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर पाबंदी लगा दी है. इसे लेकर पूरे सूबे में छापेमारी चल रही है. मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है. बस्ती में भी डीएम के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. कई उत्पाद सील किए गए हैं. उनके सैंपल भी लिए गए हैं.

एक दुकान पर मिले प्रोडक्ट :डीएम आंद्रा वामसी के निर्देश पर मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की. गांधी नगर बाजार में ड्राई फ्रूट्स की एक बड़ी दुकान पर बैन हो चुके हलाल हॉलमार्क से सर्टिफाई कई प्रोडक्ट बरामद हुए. टीम ने इन्हें कब्जे में ले लिया और सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया. टीम ने ड्राई फ्रूट्स की दुकान के गोदाम पर भी रेड मारी. कई किराना स्टोर पर टीम ने जांच पड़ताल की. हलाल हॉलमार्क के प्रोडक्ट मिलने से खलबली मची रही. खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मराज मिश्रा ने मीडिया को बताया कि एक दुकान पर इस हॉलमार्क से सर्टिफाई उत्पाद मिलने पर तत्काल उन्हें सील कर दिया गया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

जानिए क्या हैं हलाल सर्टिफिकेशन के मायने :हलाल सर्टिफिकेशन को ऐसे समझ सकते हैं कि ऐसे प्रोडकट्स जिन्हें मुस्लिम समुदाय के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. मुस्लिम लोग हलाल प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करते हैं. सर्टिफाइड होने का मतलब है कि मुस्लिम समुदाय के लोग ऐसे प्रोडक्ट्स को बिना किसी संकोच के खा सकते हैं. भारत में पहली बार 1974 में हलाल सर्टिफिकेशन की शुरुआत हुई थी. तब से बड़े पैमाने पर विशेष वर्ग के लोगों के लिए इस तरह से उत्पाद मार्केट में बेचे जाने लगे. इस बात का खुलासा होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाई. इसके बाद इन पर पाबंदी लगा दी गई.

कानपुर में भी छापेमारी.

कानपुर में भी हलाल प्रमाणित उत्पाद ढूंढने निकले अफसर : कानपुर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मंगलवार को शहर के बेकनगंज व जाजमऊ में कई दुकानों व रेस्टोरेंट पर छापेमारी की. दुकानों व रेस्टोरेंट में रखे एक-एक उत्पादों को जांचा, हालांकि टीम को कुछ नहीं मिला. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अफसरों ने दावा किया, कि फिलहाल उन्हें शहर में दो दिनों के अंदर जांच के दौरान हलाल प्रमाणित उत्पाद नहीं मिला है. सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय विजय प्रताप सिंह ने बताया कि बुधवार से शहर के कई स्थानों पर टीमें अचानक छापेमारी करेंगी. अगर कहीं, हलाल सर्टिफाइड उत्पाद मिलते हैं तो उनकी बिक्री व उपयोग को बंद कराया जाएगा. अगर रेस्टोरेंट संचालक या दुकानदार छुपाएंगे तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

प्रयागराज में भी टीम ने की कार्रवाई.

प्रयागराज में हलाल सर्टिफिकेशन वाले फ्रोजन फूड्स जब्त : प्रयागराज में 18 नवंबर से लगातार फूड कारपोरेशन एवं औषधि विभाग के अधिकारियों की ओर से कार्रवाई की जा रही है. फूड कारपोरेशन एंड ड्रग्स विभाग की अधिकारी ममता सिंह ने बताया कि लगभग 8 पैकेट मोमोज और 10 पैकेट अन्य फ्रोजन फूड जो हलाल सर्टिफाइड थे उन्हें जब्त किया गया. सिविल लाइन क्षेत्र के कुन्नू लाल फ्रोजन फूड पर मोमोज के पैकेट और दस अन्य हलाल सर्टिफिकेशन वाले पैकेट बरामद हुए हैं.

वाराणसी में भी कार्रवाई.

वाराणसी में भी टीम ने की छापेमारी :वाराणसी में खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन की पांच टीमें हलाल प्रमाणित उत्पादों की जांच कर रहीं हैं. आपको बात दें वाराणसी समेत पूर्वांचल में हलाल प्रमाणित प्रोडक्ट का सालाना कई करोड़ से अधिक का कारोबार होता है. एक अनुमानित आंकड़ा के अनुसार 1400 हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री होती है. हलाल प्रमाणित उत्पादों में कास्मेटिक, खाद्य उत्पाद, पेय पदार्थ, आइसक्रीम, नूडल्स, नमकीन, रहर दाल आदि शामिल हैं. एक प्रतिष्ठान में टीम ने उत्पादों की जांच की. प्रतिष्ठित दुकान के मैनेजर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि हमारे स्टोर्स पर फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने जांच की. इसमें पूरा सहयोग किया गया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि पांच टीमें गठित की गईं हैं. बाजार में माल, कांप्लेक्स, पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है. सिगरा स्थित मॉल में छापेमारी की गई है जिसमें छापेमारी के दौरान कुछ प्रोडक्ट हलाल प्रमाणित मिले हैं. इसमें वह अधिकतर प्रोडक्ट है जो आयात किए गए हैं. इन प्रोडक्टों की जांच के लिए नमूने लिए गए हैं. नमूने के रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संभल में भी छापेमारी :संभल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम ने सदर के मुख्य बाजार में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने किराने की कई दुकानों पर छापेमारी की. कई प्रोडक्ट को चेक किया. विभाग की कार्रवाई के बाद व्यापारियों में खलबली मच गई. दुकानदार दुकानों के शटर गिराकर भाग निकले. छापेमारी के दौरान टीम को कुछ नहीं मिला. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दुकानों पर प्रोडक्ट को चेक किया जा रहा है. हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.

सोनभद्र में भी टीम ने की जांच :सोनभद्र में भी ओबरा क्षेत्र में एक फूड स्टोर पर मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की. हलाल सर्टिफिकेशन वाले खाद्य पदार्थों को सील कर दिया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि स्टोर में रखें उड़द दाल, गेहूं दलिया, रेड चिली पाउडर, मिश्रित दाल, हलाल सर्टिफिकेशन के पाए गए हैं, उन्हें सील कर दिया गया है. इन सभी खाद्य पदार्थों का सैंपल भी लिया गया है. उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है.

लखनऊ में भी कई जगहों पर छापेमारी : राजधानी लखनऊ में भी कई जगहों पर छापेमारी करते हुए जांच पड़ताल की गई. हलाल सर्टिफिकेशन वाले खाद्य सामग्री को सीज करने की कार्रवाई भी कई. वहीं लखनऊ के बाहर सहारनपुर, अयोध्या, आगरा जैसी जगहों पर कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पादों को सीज किया गया. सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि बेस्ट प्राईस निकट शहीद पथ, लू-लू माल निकट शहीद पथ, ब्लिंकिट स्टोर गुडम्बा कुर्सी रोड, स्मार्ट जिआ कैंट रोड, विशाल मेगा मार्ट बर्लिगटन चैराहा, कशमीर ड्राई फ्रूट मार्ट हजरतगंज, सतगुरु किराना हजरतगंज, 24X7 ग्रर्सिरी स्टोर नजरबाग, पतंजली वेयरहाउस डसौली बीकेटी, कमल प्रोविजन स्टोर आशियाना, ग्रान्ड ग्रर्सिरी आशियाना, तेजस्वी इंटरप्राइजेज ट्रासपोर्टनगर, वीना फूड आशियाना सहित जनपद विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, हालांकि हलाल सर्टिफिकेट प्रमाणन का कोई खाद्य पदार्थ नहीं मिला. सभी प्रतिष्ठानों को भविष्य में हलाल सर्टिफिकेट मार्क खाद्य पदार्थ न बेचने की हिदायत जारी की गई.

मुजफ्फरनगर में खाद्य विभाग ने पकड़े हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट :मुजफ्फरनगर जनपद के रेलवे रोड स्थित एक मार्ट पर मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम पहुंची. वहां बिक्री के लिए लगे खाद्य पदार्थों के पैकेटों की जांच की गई. वहीं इस दौरान दाल और अनाज के सील बंद पैकेट मिले. इस पर हलाल प्रमाणित सर्टिफिकेट की मोहर लगी हुई थी. विभागीय अधिकारियों ने उन्हें जब्त कर लिया गया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि अभी जांच की जा रही है. स्टोर संचालक को सभी पैकेट स्टोर से हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें :सहारनपुर, कानपुर, अयोध्या और आगरा में मिले हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पाद, सीएम ने एसटीएफ को सौंपी जांच

Last Updated : Nov 21, 2023, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details