बस्ती:पूरे भारत में कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन किया गया है. वहीं एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां परिवार वालों को शव दफनाने के लिए प्रशासन से परमिशन नहीं मिली, जिसके बाद परिजनों को दाह संस्कार के लिए शव को ठेले पर ही लेकर निकल पड़ा. उस शख्स को अपनों का कन्धा तक नसीब नहीं हुआ.
परिजन ठेले पर शव लेकर पहुंचे श्मशान घाट
पिकारा दत्तू राय मोहल्ले में बिना कंधा दिए शव को ठेले पर ले जाकर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया. लॉकडाउन के दौरान अंतिम संस्कार करने के लिए ठेले पर शव को लेकर परिजन दाह संस्कार करने के लिए निकल पड़े, हर कोई यह दृश्य देखकर सोच में पड़ा था कि आज ऐसी मजबूरी आ गई है कि शव को चार कंधे तक नसीब नहीं हो रहे हैं.