बस्तीःयोगी सरकार गोवंशों को लेकर बहुत सजग है, इनके संरक्षण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही गोशाला और गोआश्रय केंद्र खोलकर गोवंशों की देखभाल की जिम्मेदारी प्रशासन को दी गई है. लेकिन जिले में एक गाय लापरवाही के चलते तिल-तिल कर मरती रही और प्रशासन मरने का इंतजार करता रहा. इस लापरवाही का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दरअसल, गौर ब्लाक के बेलवरिया गांव के पंचायत भवन पर एक गाय सरकारी उपेक्षा का शिकार हो गई. गौ माता सरकार के भवन पर तिल-तिल कर मरती रही लेकिन सरकारी मुलाजिम गोमाता को मरता हुआ देखते रहे. पंचायत भवन में घट रही दर्दनाक दास्तान को गांव के ही एक जागरूक नागरिक ने सरकार के मुलाजिमों को बताया. लेकिन दफ्तर में बैठे हुए अधिकारियों पर जूं तक नहीं रेंगी.
गोमाता को बचाने के लिए डॉक्टर और दवाओं को भेजने के सरकारी तंत्र ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर जेसीबी भेज दी. सरकारी फरमान मिलते हैं जेसीबी वाले ने मौके पर पहुंचकर गौमाता का जीते जी कब्र खोद डाली. वहीं, चिलचिलाती धूप में कई घंटों तक गाय सांसे गिनती रहे लेकिन जिम्मेदारों ने डॉक्टर बुलाना उचित नहीं समझा. आखिर में गाय ने तड़प तड़प कर दम तोड़ ही दिया. गोमाता की तड़पने से लेकर उसके मरने तक की पूरी घटना इस गांव के कमलेश त्रिपाठी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर प्रशासन की करतूत को वायरल कर दिया.