उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौत से पहले ही गाय की अफसरों ने खुदवा दी कब्र, डॉक्टर के बजाय बुलाई जेसीबी

यूपी के बस्ती जिले में प्रशासन की लापरवाही से एक गोवंश की मौत का मामला सामने आया है. सरकारी अधिकारी ने बीमार गाय के इलाज कराने के बजाय मरने से पहले ही उसकी कब्र खोद दी.

Cow died in agony in basti
Cow died in agony in basti

By

Published : Apr 19, 2023, 3:49 PM IST

बस्तीःयोगी सरकार गोवंशों को लेकर बहुत सजग है, इनके संरक्षण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके साथ ही गोशाला और गोआश्रय केंद्र खोलकर गोवंशों की देखभाल की जिम्मेदारी प्रशासन को दी गई है. लेकिन जिले में एक गाय लापरवाही के चलते तिल-तिल कर मरती रही और प्रशासन मरने का इंतजार करता रहा. इस लापरवाही का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दरअसल, गौर ब्लाक के बेलवरिया गांव के पंचायत भवन पर एक गाय सरकारी उपेक्षा का शिकार हो गई. गौ माता सरकार के भवन पर तिल-तिल कर मरती रही लेकिन सरकारी मुलाजिम गोमाता को मरता हुआ देखते रहे. पंचायत भवन में घट रही दर्दनाक दास्तान को गांव के ही एक जागरूक नागरिक ने सरकार के मुलाजिमों को बताया. लेकिन दफ्तर में बैठे हुए अधिकारियों पर जूं तक नहीं रेंगी.

गोमाता को बचाने के लिए डॉक्टर और दवाओं को भेजने के सरकारी तंत्र ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर जेसीबी भेज दी. सरकारी फरमान मिलते हैं जेसीबी वाले ने मौके पर पहुंचकर गौमाता का जीते जी कब्र खोद डाली. वहीं, चिलचिलाती धूप में कई घंटों तक गाय सांसे गिनती रहे लेकिन जिम्मेदारों ने डॉक्टर बुलाना उचित नहीं समझा. आखिर में गाय ने तड़प तड़प कर दम तोड़ ही दिया. गोमाता की तड़पने से लेकर उसके मरने तक की पूरी घटना इस गांव के कमलेश त्रिपाठी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर प्रशासन की करतूत को वायरल कर दिया.

इसके बाद हरकत में आया प्रशासन अब जांच और कार्रवाई करने की बात कर रहा है. इस पूरे मामले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, ये एक गंभीर प्रकरण है. इसकी जांच के लिए एक कमेटी बनाई जा रही है, जो जांच करेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें-एएमयू में कुत्तों को पकड़ने पर सांसद मेनका गांधी ने जताई नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details