उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: ग्राम प्रधान ने 'हवा' में बनाई दो लाख की सड़क, विभाग पर रिकवरी फाइल दबाने का आरोप - late in recovery

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक गांव में सड़क बनाने को लेकर घोटाले का मामला सामने आया है. यहां ग्राम प्रधान ने एक ही सड़क को बनवाने के लिए कई बार पेमेंट निकलवाया और सड़क आज तक नहीं बनी. आरोप है कि इसकी जांच के लिए रिकवरी की बात सामने आई तो पैसे के बल पर फाइल को दबा दिया गया.

सड़क निर्माण में घोटाला
सड़क निर्माण में घोटाला

By

Published : Jun 17, 2020, 2:48 AM IST

बस्ती: जिले के गौर ब्लाक के चनई पूर गांव में प्रधान ने हवा में सड़क बना दी और 2 लाख रुपये सरकार से उस सड़क के नाम पर वसूल भी लिए. वहीं गांव में दो सड़कें ऐसी मिली हैं, जिस पर एक दो बार नहीं, बल्कि कई बार पेमेंट निकाला गया है. मतलब यह सड़क कई साल पहले बनी थी और इस गांव के प्रधान ने फाइलों में इसी सड़क को कई बार बनाकर भुगतान निकाल लिया.

ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 200 मीटर से अधिक की एक सड़क सिर्फ फाइलों में बना दी गई है, जबकि हकीकत में मौके पर कोई सड़क नहीं है. इससे साफ है कि जहां खेत में फसल लहलहा रही है, वहां प्रधान ने हवा-हवाई सड़क बनाकर सरकार को दो लाख से अधिक का चूना लगा दिया.

4.5 लाख की रिकवरी रिपोर्ट
इस पूरे प्रकरण की जांच भी हुई थी और सोशल ऑडिट की टीम ने घोटालेबाज प्रधान पर 4.5 लाख की रिकवरी की रिपोर्ट भी बनाई थी, लेकिन रुपये की हनक किसी को भी अपने कर्तव्य से डिगा सकती है. आरोप है कि विकास भवन में इस प्रधान ने घोटाले के कुछ रुपये पहुंचा दिए और फाइल को दबा दिया गया.

फाइलों में ही बनी सड़क
गांव के निवासी प्रवेश पांडे ने बताया कि उनकी शिकायत के बाद गौर ब्लॉक से सोशल ऑडिट के लिए एक टीम आई थी. जांच में प्रधान के घोटाले की पुष्टि भी हो गई. इसके बाद भी आरोपी प्रधान पर कार्रवाई और घोटाला किए गए रुपये की रिकवरी करने के बजाय फाइल को ही दबा दिया गया. हालात ऐसे हैं कि इस गांव में विकास के नाम पर सिर्फ फाइलों में ही गंगा बहाई जा रही है.

बीडीओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
वहीं ग्राम प्रधान बलराम गौतम से पूछे जाने पर वह सिर पकड़ कर सोच में पड़ गए कि आखिर उन्होंने जिस सड़क को बनाया वह सड़क कहां गई. पूरे मामले को लेकर गौर ब्लाक के बीडीओ प्रभा शंकर चौबे ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में है. जांच कराकर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details