उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में कोरोना वारियर्स को लगाया जाएगा कोविड का टीका, रोडमैप तैयार - corona warriors will be vaccinated

बस्‍ती जनपद के लगभग 7500 कोरोना वारियर्स को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जाएगी. डीएम ने सीएमओ तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को दो दिन के भीतर माइक्रोप्लान प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. बताया कि वैक्सीन लगाने के लिए एक टीम में पांच कर्मचारी होंगे.

बस्ती में कोरोना वारियर्स को लगाया जाएगा कोविड का टीका
बस्ती में कोरोना वारियर्स को लगाया जाएगा कोविड का टीका

By

Published : Dec 15, 2020, 1:00 PM IST

बस्ती: जिले में एक जनवरी को लगभग सात हजार पांच सौ कोरोना वारियर्स को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा. इसकी जानकारी जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दी है. कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होने सीएमओ तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को दो दिन के भीतर माइक्रोप्लान प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. वैक्सीन लगाने के लिए एक टीम में पांच कर्मचारी होंगे. डाक्यूमेंट सत्यापन के लिए दो कर्मचारी लगाए जाएंगे. टीकाकरण के लिए एएनएम की तैनाती की जाएगी.

इसके अलावा एक सुपरवाइजर तथा एक डॉक्टर को टीकाकरण के लिए तैनात किया जाएगा. उन्होने निर्देश दिया है कि टीकाकरण के लिए पर्याप्त केन्द्र निर्धारित करते हुए टीम गठित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी हेल्थवर्कर को चिन्हित करते हुए उन्हें टीकाकरण केन्द्र एलॉट किया जाए, जिससे प्रत्येक को यह मालूम रहे कि यह टीका कहां लगेगा. टीकाकरण केन्द्र पर टेंट लगाकर उनके बैठने की व्यवस्था की जाए. ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था रखी जाए. पेयजल एंव शौचालय का समुचित प्रबन्ध हो.

जिलाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के लिए आने वाले प्रत्येक हेल्थवर्कर अपना पहचान पत्र की छायाप्रति अवश्य लाएंं. उन्होने निर्देश दिया कि प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर शासन के निर्देशानुसार वैक्सीन के रख-रखाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. सभी वरिष्ठ अधिकारी प्रत्येक केन्द्र पर जाकर इसका सत्यापन करें तथा प्रमाण पत्र दें कि मानक के अनुसार सभी व्यवस्था की जा रही है.

सीएमओ डाॅ. एके गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में बीस सरकारी तथा 18 निजी अस्पतालों को टीकाकरण केन्द्र बनाया जा रहा है. एक टीम द्वारा पचास लोगों को टीका लगाया जाएगा. उन्होने बताया कि 766 सरकारी तथा 330 निजी चिकित्सालयों के कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है. आवश्यकता पड़ने पर टीकाकरण केन्द्र एवं कर्मचारियों की संख्या बढाई जाएगी.

सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने निर्देश दिया कि टीका लगाने वाले सभी कर्मचारियों की सूची तैयार कर कोविड एप पर अपलोड कराए जाएंगे. एक जनवरी को टीकाकरण हेतु इन्हें बुलावा पर्ची जारी करें तथा सुनिश्चित करें कि सभी चिन्हित कर्मचारियों का टीकाकरण पूरा हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details