उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब बस्ती में होगी कोरोना की जांच, पास हुआ 7 करोड़ का बजट - lock down in basti

बस्ती के मेडिकल कॉलेज में भी अब कोरोना की जांच की जाएगी. शासन ने आवश्यक उपकरण और किट आदि की खरीद के लिए लगभग सात करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है.

basti medical college
बस्ती में अब तक कोरोना के 41 मामले सामने आ चुके हैं

By

Published : May 10, 2020, 7:56 PM IST

बस्ती: कोरोना महामारी से बचाव के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार हरम्भव प्रयास में जुटी हुई हैं, लेकिन तमाम कवायदों के बाद भी जांच में अभी इजाफा नहीं हो पा रहा है. इन समस्याओं को देखते हुए योगी सरकार ने प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेजों में कोरोना की जांच शुरू कराने के निर्देश दिए हैं. इनमें एक मेडिकल कॉलेज बस्ती का भी है, जहां अब जल्द ही कोरोना की जांच शुरू होगी.

बस्ती मेडिकल कॉलेज के माइक्रो बायोलोजी विभाग ने कोरोना जांच के लिए तैयारी शुरू कर दी है. शासन ने आवश्यक उपकरण और किट आदि की खरीद के लिए लगभग सात करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है. स्थानीय स्तर पर यह सुविधा मिलने से कोरोना मरीजों की पहचान जल्दी की जा सकेगी और उनका इलाज शुरू होने में तेजी आएगी.

बस्ती मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नवनीत कुमार ने बताया कि कोरोना की जांच शुरू करने के आवश्यक उपकरणों और किट की खरीद के लिए शासन से जो बजट मिला है, जिसमें से लगभग साढ़े चार करोड़ रुपये की मशीन खरीदी जाएगी. बाकी से जांच किट और अन्य सामान लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आजकल काफी हाईटेक मशीनें आ रही हैं. जैसे ही इसका इंस्टालेशन हो जाएगा, तत्काल जांच शुरू हो जाएगी.

रोजाना 100 सैंपल्स की होगी जांच

नवनीत कुमार ने बताया कि उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक यहां जांच का काम शुरू हो जाएगा. इतना ही नहीं इस मशीन के लग जाने से कोरोना के साथ-साथ स्वाइनफ्लू जैसी बीमारियों की जांच के लिए लखनऊ और गोरखपुर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लैब में शुरुआती चरण में रोजाना 100 कोरोना सैम्पल की जांच हो सकेगी. आने वाले समय मे जांच की संख्या में तीन से चार गुना तक इजाफा किया जा सकेगा. बस्ती में अब तक 41 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें से एक की मौत हो चुकी है, साथ ही 22 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 18 एक्टिव केस अभी जिले में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details