बस्ती:सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के चौखड़ा का रहने वाला 25 वर्षीय युवक सड़क हादसे में घायल हो गया था. घायल युवक को उसके परिजन बेवा सीएचसी ले गए, जहां प्राथिमक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की आचनक सांस फूलने लगी और तेज बुखार आने लगा. देखते ही देखते युवक की मौत हो गई. घटना में घायल युवक के सिर पर दुर्घटना के दौरान गंभीर चोट लगी थी.
बस्ती जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्ध की इलाज के दौरान मौत - corona suspect died in basti district hospital
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला अस्पताल में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक सड़क हादसे में घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसकी सांस फूलने लगी और तेज बुखार आने लगा, जिसके बाद जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि युवक की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है. वहीं डॉक्टर का कहना है कि युवक में कोरोना के लक्षण दिखे हैं.
जिला चिकित्सालय में भर्ती युवक में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उसकी मौत हो गई. इस कारण डॉक्टर ने उसे संदिग्ध मानते हुए इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने डॉक्टर की बात को नजरअंदाज करते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर सही तरीके से इलाज न करने का आरोप लगाया है. वहीं मृतक के साथ आए परिजनों ने बताया कि बार-बार कहने के बाद भी मरीज को न कोई अटेंड करने आया और न ही कोई इलाज किया गया. इसके चलते युवक की मौत हो गई.
इमरजेंसी में तैनात EMO डॉ. विजय तिवारी ने बताया कि मरीज में कोरोना जैसे लक्षण थे, जिसके चलते बॉडी को सुरक्षित रखा गया है. वहीं युवक का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों को समझाने के बाद भी वे युवक को बार-बार छू रहे थे और बॉडी को मॉर्चरी में नहीं रखने दे रहे थे. इसके बाद पुलिस को बुलाना पड़ा तब जाकर बॉडी को मॉर्चरी में रखवाया गया.