बस्ती : जेल के सिपाहियो ने उच्च अधिकारियों के खिलाफ बगावत कर दी है. सिपाहियों का आरोप है कि जेल में बंद कैदी आए दिन सिपाहियों को पीटते हैं. कई बार इस प्रकार की अभद्रता के बाद भी जेल प्रशासन के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है. सिपाहियों का अरोप है कि मारपीट करने वाले कैंदियों को उच्च अधिकारियों का समर्थन मिल रहा है.
जेल में बंद कैदियों ने सिपाहियों से की मारपीट, पीड़ितों ने सीनियर अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप - basti latest news
बस्ती जेल के सिपाहियो ने ड्यूटी करने से मना कर दिया. सिपाहियों का आरोप है कि सीनियर अधिकारियों के संरक्षण में जेल के कैदी उनके साथ मारपीट करते हैं.
पीड़ित सिपाहियों ने बताया कि कुछ कैदियों ने उनके साथ मारपीट की है. घटना की जानकारी के बाद भी जेल अधीक्षक ने कोई कार्रवाई नहीं की है. कैदियों की मारपीट से परेशान सिपाही इलू राणा, सूरज और मोहम्मद सोएब ने जेल में ड्यूटी करने से इनकार कर दिया. पीड़ितों का कहना है कि वह सस्पेंड होने के लिए तैयार हैं, लेकिन जेल में ड्यूटी नहीं करेंगे. पीड़ित सिपाहियों के समर्थन में अन्य सिपाही भी आ गए हैं.
इसे पढ़ें- Mumbai Cruise Drugs case: आर्यन खान को क्लीन चिट, NCB की चार्जशीट में नाम नहीं