पीलीभीत: जिले की टनकपुर हाइवे पर एक सिपाही और यातायत पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल के बीच मारपीट हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर एसपी ने अनुशासनहीनता को लेकर सिपाही को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही एसपी ने इस पूरे मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पीलीभीत: सिपाही और हेड कॉन्स्टेबल में झड़प, सिपाही को लाइन हाजिर - पीलीभीत एसपी
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक सिपाही और कॉन्स्टेबल के बीच हुई झड़प के मामले में एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर किया. साथ ही एसपी ने सीओ सिटी को पूरे मामेल की जांच सौंप दी है.
सीओ सिटी को जांच के आदेश
मामला बस्ती जिले के टनकपुर हाइवे स्थित गौहनिया चौराहे का है. जहां ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जगदीश कुमार से सिपाही चंद्र प्रकाश की कहासुनी हो गई. इस दौरान मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई होने शुरू हो गई और सिपाही ने हेड कॉन्स्टेबल की पिटाई कर दी. जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल ने एसपी से मामले की शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया. साथ उन्होंने सीओ सिटी प्रवीण मलिक को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषी सिपाही पर और सख्त कार्रवाई हो सकती है.
अनुशासनहीनता नहीं होगी बर्दाश्त
एसपी जयप्रकाश ने कहा कि, पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एक सिपाही ने हेड कॉन्स्टेबल को गाली गलौज और मारा पीटा है. मामले में सिपाही को लाइन हाजिर किया गया. सीओ सिटी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.