बस्ती: उन्नाव मामले पर कांग्रेस ने आज पूरे प्रदेश में योगी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में बस्ती के शास्त्री चौक पर कांग्रेसियों ने एक दिन का उपवास रखकर विरोध जताया. कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान योगी सरकार पर विधायक कुलदीप सेंगर का साथ देने का आरोप लगाया.
कांग्रेस का योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन. क्या है मामला
- कांग्रेस पार्टी ने उन्नाव रेप पीड़िता के समर्थन में पूरे प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन किया.
- जिले में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
- प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर मोदी योगी की एक बेटी होती तो पीड़िता का दर्द समझ पाते.
- उन्नाव मामले की पीड़िता मौत से जंग लड़ रही है.
- प्रदर्शनकारियों ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बर्खास्त करने की मांग की.
जब तक पीड़िता के परिजनों को न्याय नहीं दिया जाता, तब तक कांग्रेस शांत नहीं बैठेगी. पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर भी उतरेंगे.
-वीरेंद्र पांडे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष
कांग्रेस नेता राणा दिनेश सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बचा रही है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले आज खुद बलात्कारी के साथ खड़े हैं.
-राणा दिनेश प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख
योगी-मोदी की अगर एक बेटी होती तो वह उन्नाव की बेटी का दर्द समझ पाते. स्वाति सिंह के नाम पर बवाल करने वाले लोग आज कहां गायब हो गएं हैं. जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलता हम लड़ाई लड़ते रहेंगे.
-विवेक मिश्रा, पूर्व छात्रसंघ