उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - बस्ती समाचार

यूपी के बस्ती में देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्याज की माला पहनकर और हाथों में सिलेंडर लेकर डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
कांग्रेसियों ने पहनी प्याज की माला

By

Published : Jan 5, 2020, 10:56 AM IST

बस्ती: देश की आर्थिक स्थिति और लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गैस सिलेंडर और प्याज का माला पहनकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. इसके बाद जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.

कांग्रेसियों ने पहनी प्याज की माला.
  • महंगाई को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
  • इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गैस सिलेंडर, प्याज का माला पहनकर डीएम कार्यालय पहुंचे.
  • डीएम कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
  • कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.
  • इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के साथ पूर्व विधायक अंबिका सिंह और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि आप लोग देख रहे हैं कि देश की आर्थिक स्थिति क्या है, देश कैसे आर्थिक संकट से जूझ रहा है. मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर है और सरकार रोजगार नहीं दे पा रही. नए साल पर ट्रेन, बस का किराया बढ़ा दिया गया. रसोई गैस के दामों में मनमानी वृद्धि कर दी गई है, जोकि जनविरोधी है. इन्हीं सारी समस्याओं को लेकर आज डीएम को हम लोगों ने ज्ञापन दिया गया है.

प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला हो गया है और जनता की थाने पर सुनवाई नहीं हो रही है. तमाम मुद्दों को छोड़कर यह सरकार केवल गुमराह कर रही है, इसलिए आज हम सभी ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया है.
-अंबिका सिंह, पूर्व विधायक, कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details