बस्ती: देश की आर्थिक स्थिति और लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गैस सिलेंडर और प्याज का माला पहनकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की. इसके बाद जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.
- महंगाई को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
- इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गैस सिलेंडर, प्याज का माला पहनकर डीएम कार्यालय पहुंचे.
- डीएम कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.
- इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के साथ पूर्व विधायक अंबिका सिंह और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.