उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- देश में खड़ी है बेरोजगारों की फौज - कांग्रेस नेता राजकिशोर सिंह

यूपी के बस्ती में कांग्रेस नेता राजकिशोर सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा के नाम पर अगर कोई रोजगार देने की बात कह रहा है तो यह बेरोजगारों के साथ केवल मजाक है.

Etv Bharat
राजकिशोर सिंह.

By

Published : Feb 1, 2020, 11:07 AM IST

बस्ती:जिले मेंकांग्रेस नेता राजकिशोर सिंह ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने गंगा यात्रा को लेकर भी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा के नाम पर अगर कोई रोजगार देने की बात कह रहा है तो यह बेरोजगारों के साथ केवल मजाक है. राजकिशोर सिंह ने यह बयान केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय पर तंज सकते हुए कहा. बता दें कि महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा था कि गंगा यात्रा के माध्यम से हम बेरोजगारी की समस्या को दूर करेंगे.

भाजपा पर तंज कसते कांग्रेस नेता.

दिखावा कर रही योगी सरकार
कांग्रेस नेता राजकिशोर सिंह ने कहा कि सत्ता में आने से पहले पीएम मोदी ने लोगों को 15 लाख देने का झूठा वादा किया था. ठीक उसी तरह उनके मंत्री भी झूठ बोल रहे हैं. गंगा यात्रा से कैसे लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्हें यही नहीं समझ में आ रहा है कि क्या सरकार गंगा यात्रा से कोई फैक्ट्री लगाएगी या गंगा का जल बेचकर लोगों को रोजगार देगी. आखिर कैसे गंगा यात्रा रोजगार के अवसर पैदा करेगी. कांग्रेस नेता ने कहा कि गंगा यात्रा के नाम पर केवल योगी सरकार दिखावा कर रही है.

देश में बेरोजगारों की फौज
राजकिशोर सिंह ने कहा कि देश में बेरोजगारों की एक फौज खड़ी हो गई है. सरकार जब तक बेरोजगारों लोगों को रोजगार देने को सोचती है तब तक बेरोजगारों की संख्या दोगुनी हो जाती है. भाजपा सरकार पांच साल रोजगार देने के बारे में केवल प्लान बनाती रह गई और करोड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार हो गए. इसी वजह से हत्या और लूट की वारदात बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details