उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता देवेन्द्र कुमार का बयान, CAA को बताया BJP का चुनावी एजेंडा - कांग्रेस नेता देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का बयान

यूपी के बस्ती में वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने सीएए को लेकर बीजेपी निशाना साधा. उनका कहना है देश में लागू की गई दोहरी कानून व्यवस्था बेहद शर्मनाक है. सीएए सिर्फ बीजेपी का चुनावी एजेंडा है.

etv bharat
कांग्रेस नेता देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का बयान.

By

Published : Jan 16, 2020, 2:49 AM IST

बस्ती: वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व प्रदेश सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने सीएए को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश में सरकार की ओर से लागू की गई दोहरी कानून व्यवस्था बेहद शर्मनाक है. यह बीजेपी का चुनावी एजेंडा है.

कांग्रेस नेता देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का बयान.

देवेन्द्र कुमार ने कहा कि मौजूदा सरकार जिस तरह की दमनात्मक कार्रवाई कर रही है, ऐसे माहौल में स्वस्थ लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती है. पूरे देश में नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध हो रहा है. कई राज्यों ने इसे लागू करने से मना कर दिया है. एनडीए के घटक दलों में शामिल नीतीश कुमार ने भी अपनी मंशा साफ कर दी है. बावजूद इसके भाजपा ने सबक नहीं लिया. असम में 19 लाख लोगों की नागरिकता से वंचित होने और देशव्यापी विरोध को दरकिनार कर अपनी जिद पर कायम है.

यह भी पढ़ें: गाजीपुर: कन्नौज में अखिलेश यादव के वायरल वीडियो मामले में बोले धर्मेंद्र यादव

देवेन्द्र कुमार ने कहा है कि मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, दोहरी कानून व्यवस्था और आपराधिक घटनाएं पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ रही हैं. नागरिकता कानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा मामलों में बेकसूर लोगों को टारगेट किया जा रहा है. एफआईआर दर्ज करने के बाद सरकार खुद ही फैसले ले रही है तो कोर्ट की क्या जरूरत.

21 को कांग्रेस का संविधान बचाओ शांति मार्च
सीएए और एनआरसी के विरोध में 21 जनवरी को प्रस्तावित संविधान बचाओ शांति मार्च का खाका खींचते हुये देवेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा. इसमें हजारों कांग्रेसी और समान विचारधारा के लोग शामिल होंगे. वहीं मौजूदा सरकार की नाकामियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की रैलियों में पार्टी कार्यकर्ता और स्कूली बच्चे दिख रहे हैं. अब जनता उनसे नहीं जुड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details