उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: जेंडर रेशियो में मिली गड़बड़ी, कमिश्नर ने कहा, घर-घर जाएं बीएलओ - कमिश्नर अनिल सागर

उत्तर प्रदेश के बस्ती में अन्य जिलों की अपेक्षा पुरुष और महिला मतदाता लिंगानुपात बिगड़ता नजर आ रहा है, जिसके बाद मण्डलायुक्त अनिल सागर ने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर दोबारा पुनरीक्षण करने का निर्देश दिया है.

etv bharat
कमिश्वनर अनिल सागर.

By

Published : Jan 18, 2020, 6:10 AM IST

बस्ती: मंडलायुक्त अनिल सागर के नेतृत्व में आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. इस दौरान मंडलायुक्त ने पुनरीक्षण कार्य को संतोषजनक नहीं माना. उन्होंने कहा कि इसमें बस्ती जनपद का लिंगानुपात कम हो गया है. महिला मतदाताओं का औसत 957 की जगह 851 हो गया है. ऐसे में सभी बीएलओ घर-घर जाकर महिलाओं को वोटर बनने का मौका दें. साथ ही दो जगह से मतदाता बनने वालों का भी सत्यापन किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम और तहसीलदार इसकी मानीटरिग करें और लेखपालों को भी सुपरविजन में लगाएं.

मंडलायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक.
दरअसल बस्ती जिले की सभी विधानसभाओं में मण्डलायुक्त अनिल सागर ने मतदाता पुनरिक्षण अभियान की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों और सभी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान मण्डलायुक्त अनिल सागर ने मतदाता लिंगानुपात पर सबसे ज्यादा फोकस किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश का लिंगानुपात 1000 पुरूष पर 959 महिला मतदाता हैं, जबकि बस्ती जनपद का लिंगानुपात 1000 पुरूष पर मतदाता सूची में 851 महिलाएं है. कमिश्नर ने अधिकारियों को लिंगानुपात पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-फर्जी वीजा के साथ भारत-नेपाल सीमा पर विदेशी महिला गिरफ्तार, एक साथी हुआ फरार

22 दिसम्बर से चल रहे रहे इस अभियान की समीक्षा में पाया गया कि 2,566 मतदाता बढ़े हैं. 3,892 मतदाताओं का नाम सूची से काटा गया है. कमिश्नर अनिल सागर ने बताया कि मतदाता बनने के लिए पर्याप्त मात्रा में फार्म बीएलओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी 2,316 बूथ पर बीएलओ और सुपरवाइजर तैनात कर दिए गए हैं. मतदाता सूची से बाहर महिलाओं का फार्म भरवाने पर जोर दिया जा रहा है. प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई राजनीतिक दलों से जानकारी मिली है कि बीएलओ पुनरीक्षण कार्य को लेकर घर-घर संपर्क नहीं किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details