उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर और बस्ती में शुगर प्लांट का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी - sulfer free sugar mill

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बस्ती और गोरखपुर में सल्फर रहित चीनी मिल का लोकार्पण करेंगे. सीएम योगी 1:30 बजे बस्ती जाएंगे. इसके बाद वह 2:40 बजे गोरखपुर के पिपराइच चीनी मिल जाएंगे.

शुगर प्लांट का करेंगे उद्घाटन.
शुगर प्लांट का करेंगे उद्घाटन.

By

Published : Dec 9, 2020, 12:08 PM IST

गोरखपुर/बस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन जिले के पिपराइच कस्बे में स्थापित चीनी मिल के सल्फर रहित प्लांट का लोकार्पण करेंगे. सीएम के यहां के कार्यक्रम को देखते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों ने चीनी मिल परिसर का पूरी तरह निरीक्षण किया है. जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी जोगेंद्र कुमार समेत चीनी मिल के अधिकारियों ने रही सही कमियों पर नजर डालते हुए उसे दूर कराने का प्रयास किया है. मुख्यमंत्री करीब 2:40 बजे मिल परिसर पहुंचेंगे और लोकार्पण के बाद 3:30 बजे तक वह इस परिसर में रहेंगे. कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वह रात्रि विश्राम के लिए गोरखनाथ मंदिर आ जाएंगे.

सीएम योगी शुगर प्लांट का करेंगे उद्घाटन.

सामान्य चीनी से डेढ़ रुपये किलो महंगी होगी सल्फर रहित चीनी

विदेशों की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड की पिपराइच चीनी मिल फास्फोरिक एसिड मिला हुआ गुणवत्ता परक चीनी तैयार करेगी. अब तक प्रदेश की सरकारी चीनी मिलें सल्फर डालकर चीनी तैयार करती हैं. लेकिन मानव स्वास्थ्य को देखते हुए सल्फर रहित चीनी बनाने की विधि दुनिया में तेज हो गई है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने भी इस प्रोजेक्ट को यहां शुरू करने के लिए अपनी हरी झंडी दिया था. इसके बाद तैयारियों को अंजाम देते हुए जब यह प्लांट पूर्ण किया गया है तो आज वह इस के लोकार्पण के लिए खुद पहुंच रहे हैं. सल्फररहित चीनी दूसरी चीनी से करीब डेढ़ रूपए प्रति किलो महंगी बिकेगी.

दरअसल, पहले मिलें चीनी तैयार करने के लिए गन्ने के जूस की सफाई सल्फर डाइऑक्साइड से करती थीं. जो जनजीवन के लिए खतरनाक था. लेकिन अब चीनी तैयार करने के लिए फास्फोरिक एसिड का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसका बाजार मूल्य 50 रुपये प्रति किलो हो सकता है. सल्फररहित चीनी तैयार करने के लिए पीली चीनी अर्थात कच्ची चीनी को पिघलाकर फास्फेट के प्रयोग से खाने योग्य चीनी तैयार होगी. इससे पहले सल्फर से बनाए जाने वाली चीनी में 0.08 से 0.1 प्रतिशत तक गन्ना होता था. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मिल परिसर में हेलीपैड बनाया गया है. तो वहीं आज सभा स्थल के रास्ते गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली को न ले जाने का निर्देश दिया गया है.

सीएम का बस्ती दौरा

गोरखपुर दौरे से पहले सीएम योगी बस्ती जिले के मुण्डेरा चीनी मिल जाएंगे. दिन में 1.30 बजे सीएम का हेलीकॉप्टर मुण्डेरवा चीनी मिल परिसर में लैंड करेगा. मुण्डेरवा चीनी मिल में नई सल्फर लेस चीनी युनिट का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा अन्य विकास कार्यों का भी सीएम लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे. सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी तेज कर दी हैं. सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. इस मिल के लगने से 35 हजार किसानों को इसका लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details