उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सीएम ने स्वरोजगार संगम योजना का किया शुभारंभ, लाभार्थियों को मिला ऑनलाइन ऋण - बस्ती योजना लॉन्च

यूपी के बस्ती जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वरोजगार संगम योजना का शुभारंभ किया. सीएम ने जिले के 6 लाभार्थियों को 42.20 लाख रुपये का ऋण ऑनलाइन दिया.

सीएम ने स्वरोजगार संगम योजना को किया लॉन्च.
सीएम ने स्वरोजगार संगम योजना का किया शुभारंभ.

By

Published : Aug 7, 2020, 9:45 PM IST

बस्ती : जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को स्वरोजगार संगम योजना का शुभारंभ किया. सीएम ने जिले के 6 लाभार्थियों को 42.20 लाख रुपये का ऋण ऑनलाइन दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 15 हजार करोड़ रुपए का ऋण वितरण करने का लक्ष्य है.

सीएम ने स्वरोजगार संगम योजना का किया शुभारंभ.

सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में आए हुए प्रवासी कामगारों को उनके स्थान पर ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हम सभी प्रयास कर रहे हैं. विभागीय अधिकारियों और बैंकों का इसमें पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लघु, सूक्ष्म और मध्यम श्रेणी के उद्योग स्थापना के लिए अधिक प्रयास करने की जरूरत है.

सीएम ने स्वरोजगार संगम योजना का किया शुभारंभ.

सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 2 लाख 50 हजार 743 नई इकाइयों को 8949 करोड़ रुपए का लोन दिया जा चुका है. आज 50 हजार नई इकाइयों को 2447 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया जा रहा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों, उद्यमियों से बात भी की. उन्हें रोजगार स्थापना के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि हमारे इस प्रयास से लाखों नौजवानों को रोजगार मिलेगा.

इस दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में ग्राम चीलवनिया के सुनील यादव को सीमेंट ब्रिक्स बनाने के लिए 25 लाख रुपए का लोन दिया गया. वहीं "एक जनपद, एक उत्पाद" योजना के तहत फर्नीचर के लिए पुरानी बस्ती के सुरेंद्र सिंह को 10 लाख रुपए का ऋण दिया गया. मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत फर्नीचर के लिए पाल नगर के सूरज कुमार को 5 लाख का ऋण दिया गया. आत्मनिर्भर पैकेज योजना के तहत गांधीनगर के संजय कुमार को और संसारपुर के अमित कुमार को ठेला गाड़ी के लिए 10-10 हजार, साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मजगामा के रामभवन को रेडीमेड कपड़े, जूता एवं चप्पल की दुकान के लिए दो लाख का ऋण दिया गया. इस दौरान परियोजना निदेशक आरपी सिंह ने सभी उद्यमी लाभार्थियों को ऋण का स्वीकृति पत्र दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details