बस्तीःयोगी सरकार में बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है लेकिन बस्ती के बेसिक शिक्षा विभाग में कुछ भ्रष्ट अफसरों की मिलीभगत से नियुक्ति में गड़बड़झाला किया जा रहा है. जिसके खिलाफ स्थानीय बीजेपी विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने हल्ला बोल दिया है. बीएसए कार्यालय में तैनात चार क्लर्कों को पर अपने ही रिश्तेदारों को नियुक्ति कराने का आरोप लगा है.
बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में बाबुओं ने अपने रिश्तेदारों की ही करवा दी नियुक्ति
यूपी के बस्ती जिले के बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में कर्मचारियों की नियुक्ति में धांधली करने का आरोप लगा है. बीएसए कार्यालय के बाबुओं ने अपने ही रिश्तेदारों को संविदा पर नियुक्ति करवा दी है. इस संबंध में बीजेपी विधायक ने बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है.
विधायक ने बेसिक शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र
विधायक संजय जायसवाल ने बेसिक शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है. विधायक ने मांग की है कि हाल ही में संविदा पर बेसिक शिक्षा विभाग बस्ती में 5 पदों पर किए गए नियुक्ति में घोटाला किया गया. बेसिक शिक्षा विभाग में पहले से कार्यरत 4 बाबुओं ने अपने सगे संबंधियों को ही नियुक्ति करवा दिया और अन्य प्रतिभाओं को मौका नहीं दिया गया.
अपनी इच्छानुसार बीएसए कार्यालय चलाते हैं क्लर्क
विधायक ने कहा कि बेसिक शिक्षा कार्यालय में निश्चित तौर पर नियुक्ति में पारदर्शिता नहीं बरती गई है. भ्रष्ट बाबुओं ने सेटिंग करके अपने रिश्तेदारों को भर्ती कर लिया. ये सभी बाबू कई साल से बस्ती के बेसिक शिक्षा विभाग में जमे हुए हैं और दफ्तर को अपनी इच्छा अनुसार चलते है. बीएसए ने भी बाबुओं के इस करतूत का कोई विरोध नहीं किया और उनके रिश्तेदारों को मौका दे दिया. कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली वाली कंपनी से इन सभी पदों पर भर्ती की गई है. इस कंपनी पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं.