बस्तीःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की ओर से मंगलवार में जिले में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. किसान सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. मंच से जनता को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डरपोक कहा.
रुधौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किसान सम्मलने में सीएम बघेल ने कहा कि उनके हेलीकाप्टर को उतरने नहीं दिया जा रहा था. कार्यक्रम स्थल से 30 किलोमीटर दूर पुलिस लाइन में बड़ी मुश्किल से उनके हेलीकाप्टर को उतारा गया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बनारस से बस्ती आने में बहुत तकलीफ हुई. प्रशासन उन्हें जितना परेशान करना था, किया. उन्होंने कहा कि योगी जी इतना डरते क्यों है, कांग्रेस वालो से. भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हे यहां इसलिए नहीं आने दिया जा रहा था ताकि छत्तीसगढ़ के विकास की बात न हो सके.
भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें आश्चर्य तब हुआ, जब उन्होंने देखा कि यहां पर बिजली नहीं डीजल से पानी का इंजन चलता है. उन्होंने कहा कि उप चुनाव में कई प्रदेश के लोगों ने महंगाई के खिलाफ वोट दिया और नतीजा दूसरे दिन डीजल और पेट्रोल के दाम कम कर दिए गए. उन्होंने कहा कि अगर यूपी का किसान ठान ले तो डीजल 50 रुपये लीटर हो सकता है.
बघेल ने कहा कि यूपीए की सरकार के समय जब पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते थे तो बीजेपी के नेता हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी प्रदर्शन करती थी लेकिन अब वो नजर नहीं आ रही हैं. डीएपी की कीमत आज 1500 है. इसके बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल रही है. किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिल रहा है. बीजेपी कहती है 2022 में किसानों की आय दो गुनी कर देंगे. 2022 में 23 दिन बचा है, क्या किसानों की आय दोगुनी हुई. बीजेपी धर्म और गाय के नाम पर वोट मांगती है, जबकि सपा और बसपा जाति के नाम पर वोट मांगते हैं.