बस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए जो डेडलाइन दी थी. वह भी समाप्त हो चुकी है. इसके बावजूद भी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की तारीख हर बार बढ़ रही है. जबकि गड्ढा मुक्त सड़क कागजों में अधिक और धरातल पर कम दिख रही है. इस भयंकर ठंड में विभाग की तरफ से सड़कों का काम करने से ठेकेदारों को रोका गया है. इसके बावजूद भी ठेकेदार भुगतान लेने के लिए आनन-फानन में गुणवत्ता विहीन सड़क का निर्माण करवा रहे हैं. ऐसे में कुदरहा ब्लॉक में एक तरफ सड़क बन रही थी तो दूसरी तरफ से हाथ लगते ही सड़क उखड़ने लगी.
बस्ती में बनते ही उखड़ गई सड़क, देखें घटिया निर्माण का वीडियो
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए राज्य के अधिकारियों को एक डेडलाइन दिया था. इस डेडलाइन के बाद भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मिली भगत से ठेकेदार गुणवत्ता विहीन सड़क का निर्माण करवा रहे हैं.
ग्रामीण कृष्णा राजभर ने बताया कि कुदरहा ब्लॉक के उजियारपुर से राम जानकी तक हो रहे सड़क के मरम्मत का घटिया काम देखकर लोगों ने आवाज उठाई. अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की गई. ग्रामीणों ने एक वीडियो बनाया था. जिसमें 24 घंटे पहले बनी सड़क को हाथ से ही उखाडते हुए वे लोग नजर आ रहे हैं. जिस सड़क पर वाहन या लोगों को चलना था. वह सड़क अगर हाथ से ही उखड़ रही थी. इसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी नींद से जागे और मौके पर पहुंचकर सड़क की जांच की. जांच टीम को सड़क गुणवत्ताविहीन मिली. जिसको लेकर तत्काल ठेकेदार को काम रोकने का आदेश दिया दे दिया गया.ग्रामीण ने बताया कि अधिकारी ने कहा है कि जो काम खराब हुए हैं. उसको भी ठीक किया जाएगा. ठेकेदार और जेई ने किस तरीके से सड़क के निर्माण कार्य में मनमानी की होगी. जिसके बाद रातों रात ठेकेदार ने काम में तेजी दिखाकर सड़क का कार्य पूरा करा दिया गया.
बस्ती लोक निर्माण विभाग (Basti Public Works Department) के अधिशासी अभियंता ने इस संबंध में बताया कि मामला उनके संज्ञान में है. उन्होंने जेई को भेजकर जांच करवाई है. मामले में ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि अभी ठंड को देखते हुए काम रोक दें. जो काम गुणवत्ता के अनुरूप नहीं हुए हैं. उसको तत्काल ठीक कराया जाए. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता की जांच होने के बाद ही ठेकेदार का भुगतान किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Human Trafficking: लड़कियों का अपहरण कर 60 हजार में बेचता था गिरोह, 6 सदस्य गिरफ्तार