उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सरकारी तंत्र से उठा भरोसा, अब चैरिटी-शो ही 'माही' का सहारा - चैरिटी शो के माध्यम से की जा रही मदद

यूपी के बस्ती में माही के दिल में छेद है. आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से पिता ने माही के ऑपरेशन के लिए चैरिटी शो के माध्यम से पैसा एकत्रित कर रहे हैं.

etv bharat
माही के माता पिता

By

Published : Jan 10, 2020, 4:03 PM IST

बस्ती:5 साल की मासूम माही जिंदगी और मौत से जूझ रही है. माही के दिल में छेद है. पैसे की तंगी की वजह से ऑपरेशन न हो पाना उसे एक-एक दिन मौत की तरफ ले जा रहा है. वही मजबूर पिता मदद के लिए दर-दर भटक रहा है. ऐसे में बस्ती हेल्थ क्लब ने मदद का हाथ बढ़ाया है. 13 जनवरी को बस्ती हेल्थ क्लब एक चैरिटी शो का आयोजन कर रहा है, जिससे माही के ऑपरेशन के लिए धन जुटाया जा सके.

बेटी के लिए पैसा इकट्ठा कर रहा पिता.
आर्थिक स्थिति बनी वजहमोदी सरकार गरीबों को पांच लाख तक का इलाज मुहैया कराने के लिए आयुष्मान योजना की शुरुआत की. लेकिन माही के पिता आयुष्मान कार्ड के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काटकर थक गए और उनका कार्ड नहीं बन पाया. जनपद के पांडे बाजार के रहने वाली 5 साल की मासूम माही के दिल में छेद है. ऐसे में माही आज बिस्तर पर ही पड़ी रहती है और अपनी जिंदगी के एक-एक दिन को गिन रही है. दिल्ली में मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने को कहा है लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से माही का इलाज नहीं हो पा रहा है.

माही के पिता ने बताया कि माही के मुंह से अब खून भी आ रहा है. उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी है ऐसे में अगर ऑपरेशन नहीं करा गया तो उसकी बेटी की मौत हो जाएगी. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक माही का इलाज तीन से चार लाख का खर्च आएगा और यह ऑपरेशन जल्द होना जरूरी है.

समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह मदद को आए आगे
वहीं बस्ती हेल्थ क्लब के संयोजक और समाजसेवी राणा दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि माही के इलाज में आर्थिक मदद के लिए आगामी 13 तारीख को किसान डिग्री कॉलेज के सामने विवाह मंडप में एक चैरिटी शो का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें छात्र-छात्राओं के डांस और सिंगिंग का खिताबी मुकाबला भी होगा. साथ ही कई मशहूर कलाकार टीवी और फिल्म के भी इस शो का हिस्सा बनेंगे.

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में केसरिया कुल्हड़ दूध बेचकर उससे धनराशि इकट्ठा की जाएगी. जिससे माही का ऑपरेशन कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details