उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांव के विकास के लिए आए धन में गोलमाल कर प्रधान मालामाल, सीडीओ ने दिए जांच के आदेश - बस्ती जिले की खबर

यूपी के बस्ती में पूर्व प्रधान ने सड़क निर्माण कराए ही बिना भुगतान करा लिया. अब मामले की जानकारी होने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं.

बस्ती.
बस्ती.

By

Published : Dec 9, 2021, 2:58 PM IST

बस्तीःजिले में पूर्व प्रधान ने गांव के विकास के लिए आए धन में गोलमाल करने का मामला सामने आया है. गौर ब्लाक के बेलघाट ग्राम पंचायत के तत्कालीन प्रधान ने चुनाव से पहले ही सरकारी खजाने में ऐसी लूट मचाई कि योजनाओं के धन को खुद डकार गए. अब गांव के ही व्यक्ति की शिकायत पर सीडीओ ने जांच के आदेश दिया है.

गौर ब्लाक के बेलघाट ग्राम पंचायत पूर्व प्रधान रामरतन यादव ने पंचायत सचिव शिवशंकर यादव की मदद से अपने कार्य काल 2019- 20 कागजों में आरसीसी रोड का निर्माण कर भुगतान कर लिया. जबकि धरातल पर आज भी कीचड़ मौजूद है. प्रधान प्रतिनिधि पन्ना लाल पटेल ने भी स्वीकार किया है कि जिस रोड का कार्य उनके द्वारा कराया जाना था, उस पर खड़ंजा मौजूद था.

गांव के व्यक्ति दीपक सोनी ने मुख्य विकास अधिकारी राजेश प्रजापति को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की. जिसकी भनक पंचायत सचिव शिवशंकर यादव को लगी तो उन्होंने वर्तमान प्रधान उर्मिला देवी की मदद से उस रोड पर आनन-फानन में काम शुरू करा दिया. वहीं, मुख्य विकास अधिकारी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें-Crime in Basti: शौच के लिए घर से बाहर निकली छात्रा, थोड़ी देर बाद पेड़ से लटकी मिली लाश

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि बेलघाट ग्राम पंचायत में शिकायत मिली है कि ग्राम प्रधान ने बिना कार्य कराए ही भुगतान करा लिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कराकर दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details