उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीडीओ ने मीटिंग में सीएमओ को दी गाली, एसीएमओ को पड़ा दिल का दौरा, सभी सीएचसी प्रभारी देंगे इस्तीफा - अभद्रता एसीएमओ हार्ट अटैक

बस्ती में स्वास्थ्य महकमे की मीटिंग के दौरान माहौल गरमा गया. सीडीओ ने सीएमओ के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इस दौरान एसीएमओ (Indecency ACMO Heart Attack) की तबीयत बिगड़ गई. घटना के विरोध में जिले के सभी सीएचसी प्रभारियों ने इस्तीफा देने की बात कही है.

मीटिंग में एसीएमओ को पड़ा दिल का दौरा.
मीटिंग में एसीएमओ को पड़ा दिल का दौरा.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 6:43 AM IST

मीटिंग में एसीएमओ को पड़ा दिल का दौरा.

बस्ती :जिले के सीडीओ ने शुक्रवार को स्वास्थ्य महकमे के आला अफसरों की मीटिंग ली. आरोप है कि इस दौरान अधिकारियों की मौजूदगी में सीएमओ को गाली दे दी. इससे मामला गरमा गया. सीएमओ खफा होकर चले गए, जबकि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हार्ट का माइनर अटैक आ गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना के बाद जनपद के सभी 14 सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने मंडल आयुक्त से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

भरी मीटिंग में किया अभद्र भाषा का प्रयोग :तेजतर्रार आईएएस अफसर और बस्ती जनपद के सीडीओ सीएस जयदेव सीएमओ रमाशंकर त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एएन त्रिगुट समेत अन्य अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे थे. आरोप है कि मीटिंग के दौरान सीडीओ ने सीएमओ को गाली दे दी. उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया. इससे नाराज होकर सीएमओ उठकर चले गए. वहीं इस घटना से एसीएमओ एएन त्रिगुट इतने आहत हुए कि उन्हें हार्ट का माइनर अटैक आ गया. आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. बाद में सीएमओ ने अपने विभाग के डॉक्टरों से बात की. निर्णय लिया गया कि सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा. इसके बाद सीएमओ के इशारे पर जनपद के सभी 14 सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने मंडल आयुक्त अखिलेश सिंह से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

कमिश्नर से मिले सभी एमओआईसी :सीएमओ रमाशंकर त्रिपाठी ने साफ तौर पर कहा कि उनके साथ हुई घटना के विरोध में जनपद के सभी एमओआईसी अपना इस्तीफा देने जा रहे हैं. सीएमओ ने आरोप लगाया कि भरी मीटिंग में सीडीओ ने उन्हें गाली दी. एसीएमओ भी उस मीटिंग में मौजूद थे. उन्हें भी सीडीओ ने भला-बुरा कहा. बस्ती स्वास्थ्य महकमे के सभी डॉक्टर और अधिकारियों ने कमिश्नर से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. इस्तीफा देने की बात कही है. मंडल आयुक्त ने ईटीवी भारत को बताया कि सीएमओ अपने डॉक्टरों की टीम के साथ उनके पास आए थे. उन्होंने सीडीओ द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने की बात कही है. उनसे लिखित शिकायत मांगा गया है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसीएमओ की तबीयत खराब होने के बाद अफसरों ने जिला अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना.

यह भी पढ़ें :रामलला की प्राण प्रतिष्ठा : बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को भी मिला निमंत्रण

ABOUT THE AUTHOR

...view details