बस्ती :जिले के सीडीओ ने शुक्रवार को स्वास्थ्य महकमे के आला अफसरों की मीटिंग ली. आरोप है कि इस दौरान अधिकारियों की मौजूदगी में सीएमओ को गाली दे दी. इससे मामला गरमा गया. सीएमओ खफा होकर चले गए, जबकि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हार्ट का माइनर अटैक आ गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना के बाद जनपद के सभी 14 सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने मंडल आयुक्त से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई.
भरी मीटिंग में किया अभद्र भाषा का प्रयोग :तेजतर्रार आईएएस अफसर और बस्ती जनपद के सीडीओ सीएस जयदेव सीएमओ रमाशंकर त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एएन त्रिगुट समेत अन्य अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे थे. आरोप है कि मीटिंग के दौरान सीडीओ ने सीएमओ को गाली दे दी. उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया. इससे नाराज होकर सीएमओ उठकर चले गए. वहीं इस घटना से एसीएमओ एएन त्रिगुट इतने आहत हुए कि उन्हें हार्ट का माइनर अटैक आ गया. आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. बाद में सीएमओ ने अपने विभाग के डॉक्टरों से बात की. निर्णय लिया गया कि सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा. इसके बाद सीएमओ के इशारे पर जनपद के सभी 14 सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने मंडल आयुक्त अखिलेश सिंह से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई.