बस्तीः सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहने वाली कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के एक ट्वीट के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाली महिला का ट्विटर एकॉउंट आरती पांडे के नाम से चलता है. फिलहाल इस मामले में कांग्रेसी कार्यकर्ता की शिकायत के बाद कोतवाली में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
बस्ती: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को twitter पर मिली गोली मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज - आरती पांडे पर केस दर्ज
यूपी के बस्ती जिले में एक महिला ने प्रियंका गांधी को ट्वीटर पर गोली मारने की धमकी दी. इस पर जिला कांग्रेस कमेटी ने विरोध करते हुए महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच में जुट गई.
अब इस पूरे मामले की जांच करने के लिए एसपी की तरफ से साइबर सेल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस इस महिला का जिले से कनेक्शन को तलाशने में जुटी हुई है. शुरुआती जांच में पता लगा है कि आरती पांडे बस्ती जिले के ही रहने वाली हैं. इस वजह से पुलिस सबसे पहले इस महिला का पता निकालने के बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी.
एएसपी पंकज ने बताया कि आईपीसी की धारा 506 और 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच इंस्पेक्टर देवनन्दन उपाध्याय को सौंपी गई है.