उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर समाजसेवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र से बस्ती आए अकरम नाम के एक समाजसेवी को क्वारंटाइन किया गया था. इन सबके बीच अकरम क्वारंटाइन के दौरान ही शहर में घूमकर लोगों के बीच दहशत फैला रहा है.

case filed against social worker
समाजसेवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Apr 22, 2020, 6:58 PM IST

बस्ती: जिले में महराष्ट्र से आए अकरम प्रधान नामक एक समाजसेवी को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए अकरम लगातार शहर में घूम रहा है. इतना ही नहीं इस दौरान तमाम लोगों से मुलाकात भी कर रहा है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महामारी एक्ट के तहत अकरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

समाजसेवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज.

दरअसल मोहम्मद अकरम की पहचान एक समाजसेवी के रूप में है. अकरम उस वक्त चर्चा में आया, जब लॉडाउन की घोषणा के बाद जिलाधिकारी को विश्वास में लेकर चार वाहन पास महाराष्ट्र के लिए बनवाया. अकरम जब बस्ती वापस लौटा तो उन चार गाड़ियों में दवाएं तो नाम मात्र की थी, लेकिन 14 यात्रियों को वह महाराष्ट्र से बस्ती लेकर आ गया.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: पंचायती राज विभाग ने 53.20 करोड़ का चेक सीएम केयर फंड में किया दान

इस बात की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया और जिलाधिकारी ने सभी का मेडिकल चेकअप करवाने के बाद मोहम्मद अकरम को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया. जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए मोहम्मद अकरम लगातार शहर में घूमता रहा. सीसीटीवी के आधार पर कोतवाली पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत अकरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने इस बाबत बताया कि जिले में लॉडाउन और होम क्वारंटाइन का नियम तोड़ने पर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर रही है. लगातार ऐसे लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है. सूचना मिली थी कि अकरम प्रधान नाम के शख्स होम क्वारंटाइन के बाद भी शहर में घूम रहा था, जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया, उसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details