उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आप सांसद संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज, सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप - बस्ती ताजा खबर

यूपी के बस्ती जिले में आप सांसद संजय सिंह पर सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले में विवेचना की जा रही है.

आप सांसद संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज.
आप सांसद संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज.

By

Published : Aug 18, 2020, 7:51 PM IST

बस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में आप सांसद संजय सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमा एडवोकेट राहुल शंकर दुबे की तहरीर पर दर्ज हुआ है. आरोप है कि सांसद संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. पुलिस का कहना है कि विवेचना के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.

सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप
सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दें कि हाल ही में संत कबीरनगर में भी मुकदमा दर्ज हुआ था. जिले के तुरकहिया मोहल्ला निवासी एडवोकेट राहुल शंकर दुबे ने कोतवाली पुलिस को आप सांसद के खिलाफ तहरीर दी है. आरोप है कि 12 अगस्त को दिल्ली में संजय सिंह ने अपने साथी सभाजीत सिंह और बृज कुमारी के साथ प्रेस वार्ता में सीएम योगी और उप मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

यह भी पढ़ें-अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर होगी कार्रवाई: एसपी आजमगढ़

एएसपी रविन्द्र सिंह ने दी जानकारी
एएसपी रविन्द्र सिंह ने बताया कि 16 तारीख को शिकायत मिली थी. तहरीर के आधार पर कोतवाली में मंगलवार को सांसद संजय सिंह और उनके दो समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की विवेचना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर पार्टी कार्यालय में ताला डलवाने का आरोप लगाया था.

जन विरोधी नीतियों को करते रहेंगे बेनकाब
सांसद का कहना था कि वो भाजपा की जन विरोधी नीतियों को बेनकाब करते रहेंगे. इसके लिए चाहे उन्हें गिरफ्तार ही क्यों न कर लिया जाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमारी पार्टी का कार्यालय तो बंद करा दिया, लेकिन हमें अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने से नहीं रोक पाएंगे. संजय सिंह ने कहा कि सरकार कायराना हरकत न करे, फर्जी तरीके से जिलों में मुकदमे दर्ज कराकर आवाज दबाने की कोशिश न करे. मैं लखनऊ में ही हूं, मैं जुल्मी या अत्याचारी हूं तो गिरफ्तार कर जेल भेज दें. संजय सिंह ने कहा कि मेरे खिलाफ पांच-छह जिलों में मुकदमा कराने वाले योगी आदित्यनाथ सभी 75 जिलों के हर थाना में केस दर्ज करा दें, मगर हम सच बोलते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details