बस्तीःजिले मेंफर्जी नंबर प्लेट लगाकर एक कार 8 सालों तक सड़कों पर फर्राटा बढ़ती रही और आरटीओ और ट्रैफिक विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग पाई. इस दौरान कार के मालिक ने कई बार बीमा भी करवाया और सड़क हादसे होने के बाद बीमा कंपनी से क्लेम भी लिया. बावजूद इसके संबंधित विभाग के जिम्मेदार इससे अनजान बने रहे. जब इसकी जानकारी कार के मालिक ने शोरूम के मालिक तत्कालीन एआरटीओ और लिपिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है. गौरतलब है कि तत्कालीन एआरटीओ शंकर जी सिंह वर्तमान में बांदा जिले में तैनात और संबंधित बाबू शिवानंद अब रिटायर हो चुका है.
ऐसे पकड़ में आया मामलाःसितंबर 2022 में कार के मालिक ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया. इसके बाद आरटीओ विभाग में यह आवेदन पहुंचा तो वहां से चौंकाने वाली बात सामने आई. कार मालिक को यह बताया गया कि उनका नंबर प्लेट फर्जी है. यानी कि 8 साल तक कार मालिक फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर लेकर चलता रहा और इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगी.