उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Nikay Chunav 2023 : जीत के लिए प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, कई नेताओं ने बदल लिया पाला - प्रत्याशियों के वादे

बस्ती में होने वाले निकाय चुनाव में इस बार पार्टी से टिकट न मिलने पर कई नेताओं ने पाला बदल लिया. सभी प्रत्याशियों ने चुनाव में जीत के लिए पूरा जोर लगा दिया है.

चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने ताल ठोंक दी है.
चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने ताल ठोंक दी है.

By

Published : Apr 24, 2023, 12:59 PM IST

चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशियों ने ताल ठोंक दी है.

बस्ती :निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को सपा, बसपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. इस बार कई नेताओं ने टिकट के लिए पार्टी ही बदल ली. बस्ती नगर पालिका और हर्रैया नगर पंचायत में भी ऐसा देखने को मिला. 20 साल से कांग्रेस के साथ रहे एक नेता ने सपा का दामन थाम लिया. वहीं 15 साल के पुराने सपाई हाथी पर सवार हो गए.

बस्ती नगर पालिका सीट पर 2017 के नगर पालिका के चुनाव में कांग्रेस के 19 साल पुराने नेता अंकुर वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा महज 2029 वोट से बीजेपी की रूपम मिश्रा से हार गईं थीं. इस बार वह कांग्रेस का दामन छोड़कर वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गईं हैं. सपा के सिंबल पर चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहीं हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रभारी राम प्रसाद चौधरी का कहना है कि पिछले 2 कार्यकाल से बीजेपी का नगरपालिका पर कब्जा रहा है, मगर उन्होंने कोई काम नहीं किया. पूरे शहर को कूड़ा कर दिया.

नगर पंचायत हर्रैया में पिछले 15 साल से समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता टिकट कटने पर हाथी पर सवार हो गए हैं. उन्होंने अपना पर्चा दाखिल करते हुए दावा किया कि पिछले 15 साल से नगर पंचायत का विकास किया है. व्यक्तिगत तौर पर जनता उन्हें पसंद भी करती है. जनता उनके काम पर वोट करेगी. वहीं चुनाव में उतरे प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद जनता के बीच जाकर इलाके के विकास को लेकर वादे करने शुरू कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें :गणेशुपर नगर पंचायतः अध्यक्ष पद प्रत्याशी के लिए घमासान, दो प्रत्याशियों ने सपा से किया नामांकन

ABOUT THE AUTHOR

...view details