बस्ती: उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना को बस्ती मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने और महोत्सव में शामिल होने आना था. इसके लिए मेडिकल कॉलेज पर एक जनसभा आयोजित थी. मंत्री जी की नजर में शाख बनी रहे इसके लिये बीजेपी ने आवास के नाम पर भीड़ को इकट्ठा किया और लोगों को 12.30 बजे ही बैठा दिया गया.
कार्यक्रम में देर से पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना. कई घण्टों के इंतजार के बाद मंत्री सुरेश खन्ना लगभग 5 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. कार्यक्रम आयोजकों की तरफ से पानी तक की व्यवस्था महिलाओं बच्चों के लिए नहीं की गई थी. बस फिर क्या था जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ और लंच पैकेट आया तो लोग स्टाल पर टूट पड़े. लोगों को संभालने में कार्यकर्ताओं के पसीने छूट गए.
एक महिला ने बताया कि आवास के बारे में कहकर बुलाया गया था लेकिन मंत्री जी ने सिर्फ मेडिकल कॉलेज के बारे में ही बात की. सभा में आए लोगों का कहना है कि दिन में ही बुला लिया गया और शाम हो गई. न तो चाय मिली न पानी.
ये भी पढ़ें: बस्ती: टिकट हैकर शमशेर आलम चढ़ा पुलिस के हत्थे, चला रहा था आईआरसीटीसी हैक करने का नेटवर्क
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कार्यक्रम के दौरान सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. 26 नए मेडिकल कॉलेज बनने जा रहे हैं, जिनमें से 5 मेडिकल कॉलेज बन गए है बाकि प्रक्रिया में हैं. यह सरकार का बहुत बड़ा कदम है जिससे आने वाले समय में डॉक्टरों की कमी नहीं रहेगी.