उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में ठेले पर चना बेचने वाले दुकानदार की हत्या - दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या

उत्तरप्रदेश में बस्ती जिले में पुलिस भले ही अपराधियों पर नकेल कसने का दावा करती है, मगर अपराधी सरेआम हत्या कर खाकी को चुनौती दे रहे हैं. मंगलवार को बदमाशों ने एक दुकानदार की चाकू गोदकर हत्या कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2022, 12:49 PM IST

बस्ती : यूपी के बस्ती जिले में बदमाशों का पुलिस का खौफ नहीं है. मंगलवार को बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने चने की ठेली लगाकर गुजारा करने वाले दिव्यांग दुकानदार की हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, दुकानदार की हत्या धारदार हथियार से की गई है. एसपी आशीष श्रीवास्तव ने दावा किया है कि जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
बढ़नी गांव निवासी 42 वर्षीय रामचंद्र चने की ठेली लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. रामचंद्र दिव्यांग था. मंगलवार को कई बदमाशों ने रामचंद्र की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी. हत्या की सूचना पर आला पुलिस अफसर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी. एक चने के दुकान लगाने वाले दिव्यांग से क्या दुश्मनी थी, इस सवाल का जवाब ढूंढने में पुलिस लग गई है. पुलिस अब तफ्तीश में उसके संभावित लोगों की छानबीन कर रही है, जिनसे रामचंद्र की दुश्मनी थी. पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रामचंद्र के बेटे से तहरीर लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details