बस्ती : एनएच 24 के किनारे खड़े ट्रकों से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जनपद में स्थित फोरलेन के परसा हज्जाम चौराहे के पास खड़े ट्रक में रोडवेज की जनरथ बस टकरा गई. इस दुर्घटना में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए.
बस्ती : सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुसी बस, चालक की मौत - यूपी पुलिस
यूपी के बस्ती जिले में एनएच 24 पर रोडवेज की जनरथ बस ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि चालक की केबिन में ही मौत हो गई. वहीं परिचालक और दो यात्री घायल हो गए. घायल दोनों यात्री जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक हैं, जो विभागीय प्रशिक्षण के लिए प्रयागराज जा रहे थे.
घटना जिले के मुंडेरवा थाने की खझौला पुलिस चौकी क्षेत्र की है. हादसा उस वक्त हुआ जब परसा हज्जाम चौराहे से आगे सड़क किनारे ट्रेलर खड़ा कर चालक आराम कर रहा था. तभी पांच यात्रियों को लेकर अवध डिपो की जनरथ सेवा से चालक-परिचालक गोरखपुर से लखनऊ के लिए निकले थे. इसी दौरान झपकी आने से ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस खड़ी ट्रेलर से टकरा गई.
हादसा इतना भीषण था कि चालक की केबिन में ही मौत हो गई. उसकी शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया. एएसपी पंकज पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण चालक को नींद आना लग रहा है. उन्होंने आगे बताया कि मौके पर पहुंचे खझौला चौकी प्रभारी दुर्गविजय सिंह ने दो क्रेन से वाहनों को अलग कर बड़ी मुश्किल से चालक के शव को बाहर निकाला. दोनों घायल यात्री अपने क्षेत्र के जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक हैं, जो कि विभागीय प्रशिक्षण के लिए प्रयागराज जा रहे थे. बस में बैठे तीन अन्य यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं.