बस्तीःजिले में डीएम के आदेश के बाद गैंगरेप के आरोपी बीजेपी नेता के घर पर बुलडोजर चलने जा रह है. बीजेपी किसान मोर्चा गौर मंडल के उपाध्यक्ष कुंदन सिंह गैंगरेप व हत्या के आरोपी हैं. कुंदन सिंह को बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब प्रशासन बीजेपी नेता कुंदन सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. आरोप है कि कुंदन सिंह का घर चकरोड में बना हुआ है, जिसे जल्द ही बुलडोजर से ध्वस्त किया जायेगा.
गैंगरेप के बाद किशोरी की हत्या में आरोपी भाजपा नेता कुंदन सिंह के घर पर प्रशासन बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है. राजस्व टीम ने उसके घर के आसपास की पैमाइश कर ली है. विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट डॉ. अमित वर्मा की अदालत ने आरोपी कुंदन सिंह और राजन निषाद को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. तीसरे नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है.
हैवानियत की शिकार हुई बिटिया को न्याय दिलाने के साथ ही आरोपी कुंदन सिंह के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग परिजनों और ग्रामीणों ने की थी. राजस्व टीम ने आरोपी के मकान के आसपास की पैमाइश की. राजस्व टीम के अनुसार फिलहाल चकमार्ग पर अवैध कब्जे की बात सामने आई है. बैनामे से अधिक जमीन पर निर्माण के आरोप के क्रम में अभिलेखों के सत्यापन के बाद प्रशासन का बुलडोजर चलना तय माना जा रहा है. राजस्व टीम ने बताया कि रिपोर्ट एसडीएम हर्रैया को सौंपी जाएगी.