बस्ती :छठें चरण में तीन मार्च को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इतना ही नहीं अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी के दिग्गज यूपी की अलग-अलग विधानसभाओं में जनसभाएं भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को बस्ती में विशाल जनसभा को संबोधित किया और विपक्षियों पर जमकर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सभी सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ रही है.
बस्ती में जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सपा, कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आजादी के बाद केंद्र व राज्यों में ज्यादातर कांग्रेस की सरकार रही. लेकिन उस वक्त इस पार्टी ने बाबा राम भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित नहीं किया और अब सत्ता से बाहर होने पर यहीं पार्टी दलित,आदिवासी की बात करती है.
वहीं, सपा की सरकार में गुंडों, बदमाशों और माफियाओं का राज रहा. इस कारण हमेशा तनाव की स्थिति रही. इतना ही नहीं हमारी सरकार की जनहित योजनाओं को भी सपा सरकार ने बदल दिया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों की वजह से गरीबी व बेरोजगारी बढ़ी है. इस सरकार में दलितों पर हुए अत्याचारों को दबा दिया जाता है. जबकि मुस्लिम समाज इस सरकार में अपने आप को भयभीत और असुरक्षित महहसूस कर रहा है.