बस्ती: जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई फिर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले. इस घटना में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हुए हैं, जिनका पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में मेडिकल परीक्षण करवाया और मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
बस्ती में दो पक्षों में हुई मारपीट पढ़ें पूरा मामला
दरअसल यह मामला हरैया थाना क्षेत्र के सहराय गांव का है, जहां पीड़ित परिवार के सदस्य सत्यदेव शुक्ल ने आरोप लगाया है कि उन पर उनके ही पट्टीदार ने अचानक लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस घटना में उनके 70 साल के बुजुर्ग पिता बुरी तरह से घायल हो गए. इसके बाद भी दबंगो का मन नहीं भरा तो वह घर की महिलाओं, बेटियों और युवकों पर भी टूट पड़े और उन्हें भी बुरी तरह से पीटा.
इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया गया. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. बहरहाल इस मामले में दोनों ही पक्षों की तरफ से पुलिस को लिखित शिकायत की गई है. जिसमें हर्रैया थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस वीडियो का भी संज्ञान ले रही है.