बस्ती:जनपद इस समय आये दिन किसी न किसी प्रकरण को लेकर चर्चा में बना हुआ है. जिले में अब ब्राह्मण जनेऊ कांड के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. अभी हाल ही में गम्मज नाम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाने पर ले गई थी.
जनेऊ कांड को लेकर ब्राह्मण समाज हुआ लामबंद
जिन लोगों को थाने पर लाया गया, उनमें से तीन लोगों को जेल भेज दिया गया और बाकी को छोड़ दिया. पुलिस पर यह आरोप लगाया जा रहा है कि पूछताछ के समय हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति ने जनेऊ की कसम खाई और कहा कि मेरा इस घटनाक्रम से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. जिस पर पुलिस भड़क गई और जनेऊ को तोड़ दिया.
इसी प्रकरण से आहत ब्राह्मण समाज के सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय जाने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहीं रोक लिया. प्रदर्शनकारियों ने दो दिन पहले एक होटल में पत्रकार वार्ता कर नग्न प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. काफी मशक्कत के बाद आंदोलनकारियो ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
एएसपी पंकज ने इस बाबत ने जानकारी देते हुए कहा
ज्ञापन ले लिया गया है और जो भी इनकी मांग है, उसकी जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि लेकिन जुलूस निकालने का किसी को आदेश नहीं दिया गया है और न ही इस तरह के कार्यक्रम को करने की इजाजत दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-UPPCL में PF घोटाला: बिजली कर्मचारी हड़ताल पर, पैसा वापस करने की मांग