बस्ती :जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में 1 जनवरी 2022 को हुई युवती की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 2 हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हत्या का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि युवती की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी.
एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि युवती का प्रेम प्रसंग गांव के 2 लड़कों से था, पहले से संबंध खत्म होने के बाद उसने दूसरे से दोस्ती कर ली थी. इसी बात से युवती का पहला प्रेमी लालजी प्रजापति नाराज चल रहा था. इसी बीच लालजी वर्मा ने अमरजीत के साथ अपनी प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया और गुस्से में प्रेमिका की हत्या कर दी.
प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि उसके गांव की रहने वाली प्रीति से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. बाद में लालजी और प्रीति का रिस्ता टूट गया. कुछ समय बाद प्रीति ने गांव के ही एक अन्य युवक अमरजीत से दोस्ती कर ली.
लालजी ने कई बार प्रीती को अमरजीत से मिलने के लिए मना किया, लेकिन वह नहीं मानी. इसी बीच 1 जनवरी 2022 को अमरजीत ने प्रीती को गांव के बाहर एक खेत पर मिलने के लिए बुलाया. तभी लालजी वहां पहुंच गया और प्रीति की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी. हत्या करने के बाद लालजी प्रजापति शव को छोड़कर भाग गया. फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे पढ़ें- बरेली में कांग्रेस की मैराथन दौड़ के बीच हुई भगदड़, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश