बस्ती. जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में बन्नी बाबू और भितिहा के बीच स्थित कुआनो नदी में सुबह नाव पलटने से दो लोगों की डूबकर मौत हो गई. नाव में एक पुरुष और 4 महिला सहित पांच लोग सवार थे. नाव में सवार लोग बानपुर की तरफ से भितिहा की तरफ कुआनो नदी पार करके सरसों काटने आ रहे थे.
लालगंज थाना क्षेत्र के बानपुर निवासी कलावती (50) पत्नी परशुराम, झिनकाई (40) पत्नी दस्वथ, मेनका(45) पत्नी बेचन, सुदामा (40) पुत्र संतराम और सुंदरी (35) पत्नी श्याम सुंदर गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे बन्नी बाबू से भितिहा नाव पर सवार होकर कुआनो नदी पार करके सरसों काटने जा रहीं थीं. नाव नदी के बीच में पहुंचते ही अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई.
नाव में सवार झिनकायी, मेनका और सुदामा किसी तरह तैरकर नदी से सुरक्षित बाहर निकल गए. हालांकि कलावती और सुंदरी तैर न पाने के कारण नदी में डूब गईं. स्थानीय गोताखोरों की मदद से लालगंज थाना अध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने सुंदरी पत्नी श्याम सुंदर की लाश बरामद कर ली है जबकि कलावती पत्नी परशुराम की तलाश जारी है.