उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: बंद होंगे मौत के कट, 9 महीने में 174 लोगों ने गवाई जान - basti news

उत्तर प्रदेश के बस्ती में बढ़ रहे सड़क हादसों के प्रति प्रशासन गंभीर है. कमिश्नर बस्ती मंडल अनिल सागर ने निर्देशित किया है कि स्पीडो मीटर से वाहन चेकिंग की जाए. उन्होंने तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षक से ब्लैक स्पॉट की रिपोर्ट भी तलब किया है.

बस्ती कमिश्नर ने दिए अवैध कट बंद करने के आदेश.

By

Published : Oct 7, 2019, 5:17 PM IST

बस्ती: सड़क हादसों से बढ़ रहे मौत के आंकड़ों को लेकर सरकार गंभीर है. इन मौतों में कमी के लिये सरकार एमबी एक्ट में बदलाव भी कर रही है, लेकिन लोग दुर्घटनाओं के बाद भी जागरूक नहीं हो रहे हैं. इसके साथ ही दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण हाईवे पर बने अवैध कट भी हैं.

बस्ती कमिश्नर ने दिए अवैध कट बंद करने के आदेश.

बस्ती मंडल की बात करें तो इस साल मात्र नौ महीने के अंदर 535 सड़क हादसे हुए हैं. इनमें से 363 लोगों ने अपनी जान गवा दी है. साथ ही 170 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मंडल के तीनों जनपदों में सबसे ज्यादा बस्ती जनपद में 264 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें से 174 लोगों की मौत हुई है.

सड़क हादसों के प्रति गंभीर प्रशासन
सड़क हादसों के इस आंकड़े को लेकर कमिश्नर बस्ती मंडल अनिल सागर काफी गंभीर हैं. उन्होंने निर्देशित किया है कि स्पीडो मीटर से वाहन चेकिंग की जाए. वहीं उन्होंने तीनों जिलों के पुलिस अधीक्षक से ब्लैक स्पॉट की रिपोर्ट भी तलब किया है. साथ ही उन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर एनएच के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. कमिश्नर अनिल सागर ने बताया कि नेशनल हाईवे और अन्य राजमार्गों के डेंजर पॉइंट को चिन्हित किया गया है. जिस जगह सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं.

उन्होंने बताया कि एनएच और पीडब्ल्यूडी को सिग्नल बोर्ड और स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इस काम को एक हफ्ते के अंदर करने को भी कहा गया है. कमिश्नर ने कहा कि इसके साथ ही हाईवे पर अनाधिकृत रूप से बने अवैध कट बंद करने के भी निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अवैध कट बनाने वाले और इसको बंद करने से रोकने वालों पर भी कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही लोगों को भी उनकी सेफ्टी को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details