बस्ती: पश्चिम के बाद पूर्वांचल में भी किसान आनदोलन की चिंगारी उठने लगी है. जिले के मुण्डेरवा में आयोजित किसान महापंचायत में शिरकत करने गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे. किसान महापंचायत में पूर्वांचल के कई जिलों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. यहां मीडिया से बातचीत करते हुए नरेश टिकैत ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
किसान महापंचायत में पहुंचे नरेश टिकैत, केंद्र सरकार पर बोला हमला - kisan mahapanchayat in basti
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था. इस किसान महापंचायत में शिरकत करने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत पहुंचे. यहां उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला.
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानून के विरोध में गाजीपुर बार्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है. पूर्वांचल में भी अपने परिवार के लोग हैं. आज यहां आकर उन्हें अच्छा लग रहा है. वहीं जब मीडिया से उनसे धरना खत्म करने का सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि धरने से उठकर हम क्या करेंगे? महापंचायत पूरे भारत में जगह-जगह चल रही है. वहीं आसाम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा की हमसे चुनाव से कोई मतलब नहीं है. ये चुनावी सभा नहीं हो रही है. ये किसानों के हक का आंदोलन चल रहा है. हम सरकार से किसानों की समस्या के समाधान की बात कर रहे हैं.
जब मीडिया से नरेश टिकैत से पूछा कि क्या भारतीय किसान यूनियन कांग्रेस को समर्थन कर रहा है तो उन्होंने कहा कि हमारा कांग्रेस से कभी गठबंधन नहीं रहा. सरकारें आती-जाती रहती हैं. उन्होंने कहा कि हमने भाजपा को जितना समर्थन दिया और खुलकर वोट दिया, उतना किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं किया. पीएम मोदी द्वारा कहे गए, 'किसानों से एक कॉल की दूरी' के सवाल पर नरेश टिकैत ने कहा कि हमें तो पीएम मोदी का नंबर ही नहीं पता है. हम बातचीत के इंतजार में हैं. हम बात करें तो किससे करें. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुआई के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह की किसानों के प्रति अच्छी सोच है. वो बुजुर्ग किसान नेता हैं. अगर वह पहल करेंगे तो अच्छा होगा.