बस्ती:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राजनीति व्यापार नहीं है, बल्कि गरीबों की सेवा के लिए एक मिशन है. वहीं मंच से प्रदेश अध्यक्ष ने ज्ञान देते हुए कहा कि अगर खुश रहना चाहते हो तो कोशिश करो कि शाम 7:00 बजे तक बीवी के पास घर पहुंच जाओ. यह बात अलग है कि यह बात अध्यक्ष जी रात 8:30 बजे कह रहे थे. वहीं ज्ञान देते-देते अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर सवाल भी खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि जमीन के छोटे-छोटे विवाद कौन डीएम निपटाता है, ऐसे केस लंबे समय तक चलते रहते हैं.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को बस्ती महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या के उद्घाटन के बाद बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गंगा को निर्मल बनाया जा रहा है. कानपुर में 128 साल पुराने सीसामऊ के नाले को बंद कराया गया है, जिसके बाद अब गंगा निर्मल प्रतीत हो रही है. उन्होंने कहा कि राजनीति व्यापार नहीं है, यह मिशन है. इसके माध्यम से गरीबों की सेवा होनी चाहिए. वहीं नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग झूठ बोल रहे हैं, यह सिर्फ पाकिस्तान बांग्लादेश जैसे देशों में अपमानित होने वाले लोगों को शरण देने के लिए बनाया गया है.
पढ़ेंःबस्ती महोत्सवः कान्हा के रस में डूबी राम नगरी, ब्रज की होली ने बांधा समां