बस्ती : बलिया से शुरू हुई जन विश्वास यात्रा का बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बस्ती में समापन किया. सक्सेरिया कोलेज में समापन के मौके पर जेपी नड्डा ने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया. जेपी नड्डा ने सपा के लैपटॉप वितरण पर सवाल उठाते हुए कहा की इन्होंने युवाओं से कहा की लैपटाप देंगे, स्मार्ट फोन देंगे, इन्होंने अपनी सरकार में 15 लाख लैपटाप खरीदे थे, उन में से सिर्फ 6.25 लाख लैपटाप बंटे, बाकी कहां गए वो तो किसी एक के पास चले गए.
नड्डा ने कहा की योगी सरकार ने एक लाख लैपटाप और स्मार्टफोन बांटे हैं. आगे चल कर एक करोड़ युवाओं को लैपटाप और स्मार्ट फोन पहुंचाया जाएगा. अपने संबोधन में उन्होंने सपा पर जमकर हमला बोला. सपा के फ्री बिजली के वायदे पर उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि जो बिजली ही नहीं दे सका, वो बिजली के बिल को मुफ्त कहां करेगा. मोदी और योगी के राज में 24 घंटे बिजली मिल रही है. देश में 2.81 करोड़ घरों में बिजली थी ही नहीं, मोदी ने 2 करोड 81 लाख घरों में बिजली पहुंचाई. उत्तर प्रदेश में 80 लाख घरों में योगी ने सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाई.
इसे भी पढ़ेंःजेपी नड्डा का अखिलेश पर प्रहार, कहा- हम गन्ना और वो करते हैं जिन्ना की बात
जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा की आप ने 15 आतंकवादियों को बचाने के लिए केस विड्रा किए थे. ये इन का चेहरा है में इन के चेहरे को दिखा रहा हूं, जब एक आतंकवादी पकड़ा जाता है तो आप राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो जाते हैं.