बस्ती.जनपद में इस समय सपा के नवनिर्वाचित विधायक और बीजेपी के सांसद के बीच जंग छिड़ी हुई है. बीजेपी नेता सपा को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाह रहे. शनिवार को सपा के बस्ती सदर सीट के विधायक महेंद्र नाथ यादव के घर में बंधक बने बहादुरपुर ब्लॉक के प्रमुख रामकुमार को 8 थाने की पुलिस ने छापा मारकर बरामद किया.
इस पुलिसिया कार्रवाई के बाद अब सांसद और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी खुलकर सामने आ गए है और सपा विधायक को जेल भेजने तक की मांग करने लगे. सांसद हरीश द्विवेदी ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि ब्लॉक प्रमुख रामकुमार को उनके परिवार सहित बंधक बनाया गया था जिन्हें पुलिस ने सपा विधायक महेंद्र यादव के घर से बरामद किया. इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और जो भी कानून का माखौल उड़ाएगा उसे अब योगी सरकार में बख्शा नहीं जाएगा.
वहीं, सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि ब्लॉक के प्रमुख रामकुमार को कई दिनों से सपा विधायक महेंद्र यादव ने बंधक बनाकर रखा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख को उनके घर से निकाला और अपहरण की एफआईआर दर्ज किया गया.