उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्लॉक प्रमुख रामकुमार अपहरण मामले में बोले बीजेपी सांसद, 'महेंद्र यादव की हो गिरफ्तारी' - etv bharat up news

ब्लॉक के प्रमुख रामकुमार के अपहरण के मामले में बीजेपी सासंद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सपा विधायक महेंद्र यादव के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

etv bharat
ब्लॉक प्रमुख रामकुमार अपहरण

By

Published : Mar 20, 2022, 10:58 PM IST

बस्ती.जनपद में इस समय सपा के नवनिर्वाचित विधायक और बीजेपी के सांसद के बीच जंग छिड़ी हुई है. बीजेपी नेता सपा को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाह रहे. शनिवार को सपा के बस्ती सदर सीट के विधायक महेंद्र नाथ यादव के घर में बंधक बने बहादुरपुर ब्लॉक के प्रमुख रामकुमार को 8 थाने की पुलिस ने छापा मारकर बरामद किया.

ब्लॉक प्रमुख रामकुमार अपहरण

इस पुलिसिया कार्रवाई के बाद अब सांसद और राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी खुलकर सामने आ गए है और सपा विधायक को जेल भेजने तक की मांग करने लगे. सांसद हरीश द्विवेदी ने मीडिया में बयान देते हुए कहा कि ब्लॉक प्रमुख रामकुमार को उनके परिवार सहित बंधक बनाया गया था जिन्हें पुलिस ने सपा विधायक महेंद्र यादव के घर से बरामद किया. इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और जो भी कानून का माखौल उड़ाएगा उसे अब योगी सरकार में बख्शा नहीं जाएगा.

वहीं, सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि ब्लॉक के प्रमुख रामकुमार को कई दिनों से सपा विधायक महेंद्र यादव ने बंधक बनाकर रखा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख को उनके घर से निकाला और अपहरण की एफआईआर दर्ज किया गया.

कहा कि चुनाव के दौरान जिस प्रकार सपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के कार्यों में बाधा डाला था, वह काफी निंदनीय है. इसके चलते उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- योगी के रिटर्न आने के बाद SP MLA के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने बंधक बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख को कराया मुक्त

दरअसल, सपा विधायक महेंद्र यादव पर आरोप है कि उन्होंने बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख राजकुमार का अपहरण किया और पिछले 6 महीने से प्रमुख रामकुमार और उनकी पत्नी सहित 4 छोटे बच्चों को अपने घर पर बंधक बनाया था. राजकुमार ने किसी तरह से मोबाइल हासिल कर अपने साले से मदद मांगी. इसके बाद रामकुार के साले ने कलवारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर उन्हें छुड़वाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details